RCB vs RR : सैमसन के बिना RCB की चुनौती का सामना करेगी RR
RR अंक तालिका में आठवें स्थान पर मौजूद, RCB पर घर में मैच जीतने की चुनौती

IPL 2025 में गुरुवार के मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने घर बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करने उतरेगी। RR के लिए इस सीज़न समस्याएं ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम की स्थिति ख़राब है तो इस मैच से संजू सैमसन भी बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर RCB अभी तक घर पर तीन में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। तो चलिए इस मैच की टीम न्यूज़, प्लेइंग 12 और पिच परिस्थिति पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़
टीम न्यूज़ की बात करें तो RCB पिछला मैच पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उनके घर में जीतकर आ रही है। यह घर के बाहर इस सीज़न उनकी लगातार पांचवीं जीत थी। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम ने इस सीज़न तीनों मैच गंवाए हैं और उनके लिए यहां पर पहली जीत दर्ज करना चुनौती होगी।
दूसरी ओर RR की हालत इस सीज़न ख़राब चल रही है। RR आठ में से केवल दो ही मैच जीत पाई है और अभी तालिका में आठवें स्थान पर है। उनके लिए मुसीबत और बढ़ गई है कि उनके कप्तान सैमसन इस मैच से बाहर हो गए हैं। वह अपने होमबेस जयपुर में ही रहेंगे और मेडिकल स्टाफ़ की देखरेख में रहेंगे।
प्लेइंग 12
RCB संभावित XII: फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
RR संभावित XII: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय
पिच परिस्थिति
पिच की बात की जाए तो यहां पर पाटा विकेट देखने को मिलता है लेकिन इस बार यहां पर पिच में थोड़ा धीमापन दिखाई दे रहा है। ऐसे में यहां पर RCB के बल्लेबाज़ों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है। बारिश का भी यहां कोई पता नहीं चलता है, जिससे शुरुआत में गेंद यहां पर अधिक हवा में तैरती है, जिससे बल्लेबाज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.