पंत : हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन थे
LSG के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को इस हार से जल्द आगे बढ़ना होगा
रायुडू: आशुतोष का कंपोज़र और विपराज की निडरता दिल्ली के सीज़न को ख़ास बनाएगी
IPL 2025 के चौथे मुक़ाबले DC vs LSG का सटीक विश्लेषण पीयूष चावला और अंबाति रायुडू के साथलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत के लिए कप्तानी डेब्यू भुला देने वाला रहा। बल्ले से उनके छह गेंदों पर एक भी रन नहीं बने और टीम को भी एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की पारियों की मदद से एक समय LSG का स्कोर 12वें ओवर में एक विकेट पर 133 रन था, लेकिन अंतिम पांच ओवरों में वे सिर्फ़ 39 रन ही बना पाए। क्या यही कमी टीम पर भारी पड़ी? पंत ऐसा नहीं सोचते हैं।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर जियो हॉटस्टार से बात करते हुए पंत ने कहा, "हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन थे। हमारे बल्लेबाज़ों ने अच्छा किया। 13वें से 17वें ओवर के बीच हमने मोमेंटम ज़रूर खोया, लेकिन यह इस पिच पर एक अच्छा स्कोर था।"
पंत अब इस हार से जल्दी से आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने अंतिम ओवर में मोहित शर्मा का स्टंपिंग मिस किया था और अंत में DC को एक विकेट की हार मिली।
पंत ने कहा, "निश्चित रूप से इस खेल में लक (भाग्य) का अपना योगदान रहता है। यह स्टंपिंग का एक बड़ा मौक़ा था, लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीज़ें होती रहती हैं। इसलिए ऐसी चीज़ों को सोचने की बजाय, बिना लक फ़ैक्टर पर ध्यान दिए हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.