News

बेंगलुरु से दिल्ली लौटते वक़्त ग़ायब हुए दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाड़ियों के बल्ले और अन्य सामान

सबसे अधिक यश ढुल के पांच बल्ले चोरी हुए हैं

डेविड वॉर्नर के भी तीन बल्ले चोरी हुए हैं  BCCI

रॉयल चलैंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 15 अप्रैल को हुए मैच के बाद बेंगलुरु से दिल्ली लौटने के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों के किट से सामान ग़ायब हो गए। इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कुल 16 बल्ले, कुछ जूते, पैड, थाई पैड और ग्लव्स गायब हुए हैं, इसमें से तीन बल्ले डेविड वॉर्नर, दो मिचेल मार्श, तीन फ़िल सॉल्ट और पांच यश ढुल के हैं।

Loading ...

रविवार को जब टीम होटल में खिलाड़ियों का किट पहुंचा तो खिलाड़ियों ने सामान ग़ायब होने की सूचना दी। एक जगह से दूसरे जगह तक खेल के सामान, बल्ले और अन्य गियर को ट्रांसपोर्ट करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने एक लॉजिस्टिक कंपनी को रखा है। फ़्रैंचाइज़ी के एक अधिकारी ने बताया, "इस घटना के बाद सभी खिलाड़ी हैरान और स्तब्ध थे। अधिकतर खिलाड़ियों का कुछ ना कुछ ग़ायब हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है और हमने लॉजिस्टिक कंपनी के साथ-साथ पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी शिकायत कर दी है। इस मामले की जांच जारी है।"

दिल्ली को इस सीज़न अब भी अपनी पहले जीत का इंतज़ार है। गुरुवार को टीम अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

Delhi CapitalsIndiaRCB vs DCIndian Premier League