News

डियाजियो इंडिया के सीसीओ प्रथमेश मिश्रा ने आरसीबी के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला

आरसीबी का स्वामित्व डियाजियो इंडिया की सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है

 BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय शराब कंपनी डियाजियो के एक वरिष्ठ कार्यकारी प्रथमेश मिश्रा को फ़्रेंचाईज़ी के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। मिश्रा वर्तमान में डियाजियो इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी हैं।

Loading ...

आरसीबी का स्वामित्व डियाजियो इंडिया की सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। मिश्रा से पहले यह पद आनंद कृपालु के पास था। मिश्रा ने 30 जून को डियाजियो इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया।

अपनी नई भूमिका पर बात करते करते हुए मिश्रा ने कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर डियाजियो इंडिया का एक अभिन्न अंग है और हम सभी टीम के साथ एक गहरा रिश्ता साझा करते हैं।"

मिश्रा डियाजियो इंडिया में वाणिज्यिक कार्यों का नेतृत्व करते हैं और इसकी कार्यकारी समिति का हिस्सा हैं। वह 2014 में डियाजियो इंडिया में पश्चिमी क्षेत्र के लिए मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे।

Royal Challengers Bengaluru

पीटीआई के इस कॉपी का अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के लिए राजन राज ने किया है