News

DC ने फ़्रेज़र-मक्गर्क की जगह मुस्तफ़िजुर को किया शामिल

IPL 2025 के अंतिम चरण के लिए लीग देगी टीमों को अस्थायी रिप्लेसमेंट की मंज़ूरी

Jake Fraser-McGurk बचे हुए मैचों के लिए नहीं आएंगे वापस  Delhi Capitals

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में एक बदलाव देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज़ जेक फ़्रेजर-मक्गर्क ने निजी कारणों से बचे हुए मैचों के लिए वापस आने से इंकार कर दिया है। अब उनकी जगह DC ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िजुर रहमान को छह करोड़ रूपये की राशि में साइन किया है।

Loading ...

लीग की ओर से अब फ़्रैंचाइज़ियों को 2025 सीज़न के पुनर्निर्धारित अंतिम चरण के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को साइन करने की अनुमति मिलेगी लेकिन यह खिलाड़ी अगली नीलामी से पहले रिटेन नहीं किए जा सकेंगे। लीग का फिर से आग़ाज़ शनिवार से होगा, जिसे भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव की वजह से रोका गया था। नए शेड्यूल की वजह से कुछ खिलाड़ियों के लिए कैलेंडर टकराव पैदा हो गया है।

IPL के नियमों के अनुसार, अगर किसी खिलाड़ी को बीमारी या चोट लग जाती है और वह टीम के 12वें मैच से पहले होता है, तो टीम रिप्लेसमेंट ले सकती है। लेकिन अब लीग ने नियमों में बदलाव किया है और सीज़न के बाकी हिस्से के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट की अनुमति दे दी है।

हालांकि, लीग के निलंबन के बाद जो भी अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन किए जाएंगे, उन्हें अगले सीज़न के लिए रिटेन नहीं किया जा सकेगा। यह फैसला संभवतः इसीलिए लिया गया है ताकि फ़्रैंचाइज़ी नीलामी प्रक्रिया को दरकिनार करने के लिए जानबूझकर रिप्लेसमेंट न लें, बल्कि सही ज़रूरत के आधार पर ही ऐसा करें।

IPL ने एक मेमो में फ़्रैंचाइज़ियों को बताया कि उसने रिप्लेसमेंट नियमों की "पुनर्समीक्षा" की है। लीग ने कहा, "कुछ विदेशी खिलाड़ियों की राष्ट्रीय ज़िम्मेदारियों, व्यक्तिगत कारणों या किसी चोट या बीमारी की वजह से अनुपलब्धता को देखते हुए, इस टूर्नामेंट के अंत तक अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति दी जा रही है।"

"यह निर्णय इस शर्त के साथ लागू होगा कि इस बिंदु से लिए गए अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अगले साल रिटेन नहीं किए जा सकेंगे। अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को IPL प्लेयर नीलामी 2026 के लिए पंजीकरण कराना होगा।"

IPL ने यह भी स्पष्ट किया कि लीग के निलंबन से पहले जो रिप्लेसमेंट मंज़ूर किए गए थे, वे अगले सीज़न के लिए रिटेन किए जा सकते हैं। निलंबन से ठीक पहले 48 घंटों में चार खिलाड़ी साइन किए गए थे: सदीकुल्लाह अटल (DC), मयंक अग्रवाल (RCB), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और नान्द्रे बर्गर (दोनों RR)।

Sediqullah AtalMayank AgarwalLhuan-dre PretoriusNandre BurgerDelhi CapitalsIndian Premier League