Features

IPL के सबसे बड़े पावरप्‍ले स्‍कोर में एक बार फि‍र ट्रैविषेक की एंट्री

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने SRH के 2025 सीज़न की धमाकेदार शुरुआत की

Cricinformed - SRH's six-hitters set for a new IPL high?

Cricinformed - SRH's six-hitters set for a new IPL high?

SRH dominated the charts with the best batting stats last season, and they've kept their core intact for another explosive run

125 पर 0, सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स, IPL 2024

Loading ...

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के दिमाग़ में एक ही बात थी कि पहले उन्‍होंने सनराइज़र्स हैदराबाद को 277 पर 3 और 287 पर 3 तक पहुंचा दिया था, अब बात की पावरप्‍ले में अधिक से अधिक रन जुटाने की। हेड ने 36 में से 26 गेंद खेली और 84 रन बनाए, जहां से टीम एक बड़े स्‍कोर तक पहुंच सकती थी। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा 400 के स्‍ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। उन्‍होंने 10 गेंद में 40 रन बनाए, जिसमें पांच छक्‍के और दो चौके शामिल थे। पहला ओवर सबसे सस्‍ता था, जहां 19 रन आए और अंत में सनराइज़र्स ने 7 विकेट पर 266 रन बनाए।

107 पर 0, सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, IPL 2024

ट्रैविषेक दोबारा? हां, और यह आखिरी बार भी नहीं होगा। बदलाव के लिए, यह पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं आया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया था, जो सामान्य तौर पर एक समान स्कोर था। भले ही के गौतम ने पहले ओवर में सिर्फ़ आठ रन दिए हों। अगले पांच ओवरों में दोनों ने 99 रन आए, गौतम के अगले ओवर में 22 रन बने। पांच गेंदबाजों को आज़माया गया, उन सभी ने पहले छह में 13 चौके और आठ छक्के खाए। 62 गेंदें शेष रहते हुए दस विकेट के साथ लक्ष्य का पीछा किया गया।

105 पर 0, कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, IPL 2017

159 रनों का पीछा करते हुए KKR ने पिंच-हिटर सुनील नारायण के साथ ओपनिंग करके सबको चौंका दिया, जिनके बारे में कई लोगों का मानना ​​था कि क्रिस लिन के चोट से वापस आने और गौतम गंभीर के टीम में बने रहने के कारण उन्हें नीचे उतरना होगा। इससे RCB को दोनों छोर से आक्रमण का सामना करना पड़ा। लिन ने पहले ओवर में 14 रन बनाए और तीसरे में भी 14 रन बनाए, और फिर नारायण ने चौथे ओवर में 26 रन बनाए। पावरप्ले के अंत तक, नारायण ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो IPL में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक था, जबकि लिन 49 रन पर थे।

100 पर 2, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम किंग्‍स XI पंजाब, दूसरा क्‍वाल‍िफ़ाइंग प्‍लेऑफ़, IPL 2014

नॉक-आउट मैच में 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली चेन्‍नई सुपर किंग्स की पहली 36 गेंदों में ये चीज़ें देखने को मिलीं - सुरेश रैना के बल्ले से अकेले 87 रन निकले, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल थे, इसके अलावा बीच में दो विकेट भी गिरे। यह IPL इतिहास का पहला तीन अंकों का पावरप्ले स्कोर था, लेकिन यह काफ़ी नहीं था क्योंकि CSK 24 रनों से हार गई।

94 पर 1, सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स, IPL 2025

नया सीज़न, वही पुराना ट्रैविषेक। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वे पिछले साल की तरह गहराई में बल्लेबाज़ी नहीं कर रहे थे। कोच डेनियल विटोरी ने कहा था कि SRH आक्रामक होगा और यह वादा पहले दिन पूरा हुआ। यह होने वाला था और राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फै़सला किया, जिसने SRH की मदद की। हेड ने छह अलग-अलग दिशाओं में छह चौके लगाए और छक्के काउ कॉर्नर, लांग ऑन और बैकवर्ड प्‍वाइंट पर आए। अभिषेक ने फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी को पांच चौके लगाए, इशान किशन ने महीश तीक्षणा की गेंद पर पांच चौके लगाए।

Sunrisers HyderabadRajasthan RoyalsSRH vs RRIndian Premier League