तीन वर्षों के दो कार्यकाल के लिए ICC अध्यक्ष बन सकते हैं जय शाह
इस सप्ताह के अंत में दुबई में ICC बोर्ड की मीटिंग हुई थी, उसी मीटिंग में बदलाव की सिफ़ारिश की गई है

जय शाह 1 दिसंबर को पदभार ग्रहण करने के बाद दो कार्यकाल (प्रत्येक कार्यकाल तीन वर्षों का) के लिए आईसीसी अध्यक्ष बन सकते हैं। वर्तमान में ICC अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्षों के तीन कार्यकाल की मान्यता के विपरीत होगा। इस सप्ताह के अंत में दुबई में ICC बोर्ड की मीटिंग हुई थी। उसी मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है। उस दौरान ICC बोर्ड के द्वारा अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक के कार्यकाल में बदलाव की सिफ़ारिश की गई थी।
ICC ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह सिफ़ारिश अब इसके सदस्यों (फुल और एसोसिएट सदस्य) के बीच अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी।
हालांकि इस सिफ़ारिश के पीछे कोई सार्वजनिक कारण नहीं दिया गया, यह समझा जाता है कि यह कदम ICC की बेहतर प्रशासन व्यवस्था की ओर उठाए गए प्रयास का हिस्सा है। ICC बोर्ड का मानना है कि यह बदलाव अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा ताकि उन्हें हर दो साल में चुनाव की चिंता न करनी पड़े। हालांकि उनका कार्यकाल छह वर्षों का ही होगा, लेकिन इसके साथ अधिक निरंतरता बनी रहेगी।
35 वर्षीय शाह को निर्विरोध ICC के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने 2020 में पहली बार चुने जाने के बाद से अपने तीन में से दो कार्यकाल पूरे किए हैं। वहीं स्वतंत्र निदेशक का पद इस गर्मी की शुरुआत में पूर्व पेप्सिको अध्यक्ष इंद्रा नूई के तीन कार्यकाल पूरे होने के बाद से खाली पड़ा है।
ICC पुरुष क्रिकेट समिति में भी बदलाव हुए हैं। न्यूज़ीलैंड के व्यवसायी स्कॉट वीनींक को पूर्ण सदस्य प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है, और 28 वर्षीय नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया।
ख़बर आगे जारी रहेगी...
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.