द हंड्रेड में नॉदर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलेंगी जेमिमाह रॉड्रिग्स
अलिसा हीली और एलीस पेरी ने चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया

भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स लगातार तीसरे साल द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉदर्न सुपरचार्जर्स का हिस्सा होंगी। उन्हें चोटिल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हेदर ग्रैम की जगह पर चुना गया है। इसके अलावा इसी टीम में चोटिल ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ अलिसा हीली की जगह युवा बाएं हाथ की बल्लेबाज़ फ़ीबी लिचफ़ील्ड को लाया गया है, जो विकेटकीपिंग भी कर लेती हैं।
हाल ही में ऐशेज़ सीरीज़ के दौरान लिचफ़ील्ड ने चोटिल हीली की जगह विकेटकीपिंग की थी। एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलीस पेरी ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। उन्हें आयरलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे के दौरान बाएं घुटने में चोट लगा था। वह बर्मिंघम फ़ीनिक्स टीम का हिस्सा थीं, लेकिन उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।
22 वर्षीय जेमिमाह हंड्रेड के पहले सीज़न में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं, लेकिन कलाई की चोट के कारण वह दूसरे साल अधिकतर समय टीम से बाहर थीं। इस साल उन्हें सुपरचार्जर्स ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन अब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है। जेमिमाह के अलावा ऋचा घोष (लंदन स्प्रिट), हरमनप्रीत कौर (ट्रेंट रॉकेट्स) और स्मृति मांधना (सदर्न ब्रेव) भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।
इस मौक़े पर जेमिमाह ने कहा, "मैं द हंड्रेड में वापसी करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह एक विश्व स्तरीय प्रतियोगिता है और मैं पहले भी इसका हिस्सा रह चुकी हूं। पिछले साल चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर होने से मैं बहुत निराश थीं। इसलिए फिर से वापसी करना बहुत सुखद है। हेडिंग्ली खेलने के लिए एक बेहतरीन मैदान है और यहां के फ़ैस भी शानदार हैं। मैं वापसी के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकती हूं।"
मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं. @mroller98
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.