चैंपियंस ट्रॉफ़ी और भारत दौरे के लिए जो रूट की इंग्लैंड वनडे टीम में वापसी
जो रूट भारत में खेले गए 2023 वनडे विश्व कप के बाद से सफ़ेद गेंद क्रिकेट का हिस्सा नहीं थे

जो रूट की फ़रवरी में खेले जानी वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी और उससे पहले भारत दौरे पर वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड के दल में वापसी हुई है। ब्रैंडन मक्कलम के लाल गेंद के अलावा सफ़ेंद गेंद में भी प्रमुख कोच बनने के बाद ये पहला बड़ा फ़ैसला है।
अगले महीने रूट 34 साल के हो जाएंगे, ये साल उनके लिए शानदार रहा है। 2024 का अंत वह नंबर-1 टेस्ट बैटर के तौर पर करने जा रहे हैं। इस साल उन्होंने टेस्ट में 55.57 की शानदार औसत और छह शतकों के साथ 1556 रन बनाए हैं।
हालांकि रूट को इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद टीम का हिस्सा रहे एक साल से ज़्यादा हो गए हैं। इंग्लैंड के निराशाजनक वनडे विश्व कप अभियान में रूट ने 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे, जो उनकी करियर औसत 47.60 से भी काफ़ी कम है।
रूट के अलावा इंग्लैंड को वनडे विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान बेन स्टोक्स भी वापसी की राह पर थे। लेकिन हैम्स्ट्रिंग में चोट की वजह से वह दल का हिस्सा नहीं हो पाए।
मक्कलम का मक़सद है लाल और सफ़ेंद गेंद दोनों में ही एकजुटता बनाए रखना और इसी कड़ी में जो 15 सदस्यीय दल चुना गया है, उनमें आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस साल टेस्ट में भी थे। दल में जिन पांच तेज़ गेंदबाज़ों को मौक़ा मिला है वे सभी 90 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालने में सक्षम हैं। इंग्लैंड के पांच तेज़ गेंदबाज़ 90 मील प्रति घंटे से अधिक की गति देने में सक्षम हैं। इनमें जोफ़्रा आर्चर शामिल हैं, जो चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उनकी वापसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड के लिए अहम साबित हो सकती है।
इस दल में 2022 T20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे सैम करन को जगह नहीं मिली है। साथ ही बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉपली भी इस दल का हिस्सा नहीं हैं। आदिल रशीद इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर के तौर पर बरक़रार हैं और उनके बैकअप के तौर पर रूट, लियम लिविंगस्टन और युवा ऑलराउंडर जेकब बैथल शामिल हैं। हालांकि भारत दौरे पर T20I सीरीज़ के लिए रशीद के साथ रेहान अहमद भी होंगे और उनके लिए रूट T20I सीरीज़ से बाहर रहेंगे।
भारत के ख़िलाफ़ नागपुर में जब इंग्लैंड 6 फ़रवरी को पहला वनडे खेलेगा तो उनकी प्लेइंग-XI देखना दिलचस्प होगा। जहां जॉस बटलर भी एक साल बाद वनडे में नज़र आएंगे, चोट की वजह से वह इंग्लैंड के घरेलू सीज़न में टीम से बाहर ही रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए इंग्लैंड का कार्यक्रम क्या होगा इसका इंतज़ार अब भी जारी है, क्योंकि ख़बर लिखे जाने तक ICC ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। हालांकि इंग्लैंड का दल 17 जनवरी को भारत दौरे के लिए रवाना होगा, भारत दौरे पर वनडे सीरीज़ से पहले इंग्लैंड को पांच मैचों की T20I सीरीज़ भी खेलना है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी और भारत दौरे पर इंग्लैंड की वनडे टीम
जॉस बटलर, जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रेडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटर, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साक़िब महमूद, फ़िल साल्ट, मार्क वुड
इंग्लैंड के भारत दौरे पर T20 टीम
जॉस बटलर, रेहान अहमद, जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रेडन कार्स, बेन डकेट, जेसी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, साक़िब महमूद, फ़िल साल्ट, मार्क वुड
एंड्रयू मिलर ESPNcricinfo में UK के एडिटर हैं। @miller_cricket
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.