चतुर, चंचल, चहल के ख़िलाफ़ पूरी आक्रामकता के साथ खेलने की तैयारी कर रहा है KKR
KKR के ख़िलाफ़ चहल का रिकॉर्ड काफ़ी ज़्यादा अच्छा रहा है। पिछले मैच में भी उन्होंने एक हारे हुए मुक़ाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

"युज़वेंद्र चहल के ख़िलाफ़ आपके पास दो ही रास्ते हैं - या तो आप यह सोच कर चलें कि वह आपकी टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर देंगे, या फिर आप थोड़ा और आक्रामक होकर आत्मविश्वास के साथ उनका सामना करें।"
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाले मुक़ाबले से पहले मोईन अली ने चहल को लेकर यह बात कही है।
इस बात के पीछे एक ठोस वजह भी है। इस सीज़न PBKS और KKR के बीच खेले गए पिछले मुक़ाबले में चहल ने चार विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके उस प्रदर्शन की बदौलत PBKS की टीम ने सिर्फ़ 111 रनों के स्कोर को भी डिफेंड कर लिया था।
KKR के ख़िलाफ़ चहल ने पिछले पांच मैचों में सिर्फ़ 8.9 की इकॉनमी से रन देते हुए कुल 14 विकेट लिए हैं। यहां तक कि KKR के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक KKR के ख़िलाफ़ कुल 33 विकेट चटकाए हैं।
इस सीज़न के पहले पांच मुक़ाबलों तक चहल का फ़ॉर्म बेहद ख़राब था। वह 11.1 की इकॉनमी से रन दे रहे थे और उनके खाते में सिर्फ़ दो विकेट थे। लेकिन KKR के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले के बाद वह लय में लौटे और अगले तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 6.8 की इकॉनमी से रन दिए और सात विकेट लिए।
कोलकाता में PBKS के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले से पहले प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान जब चहल के बारे में पूछा गया तो मोईन ने कहा, "हमारी टीम के खिलाड़ी पहले भी कई बार चहल का सामना कर चुके हैं और उनके ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उस दिन वह शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे और हम उन्हें ठीक से नहीं खेल पाए। लेकिन ऐसे मौक़ों पर दो रास्ते होते हैं। या तो आप ये सोचने लगते हैं कि वो फिर से आपको पूरी तरह से ध्वस्त कर देंगे या फिर आप थोड़ा और आक्रामक होकर आत्मविश्वास के साथ उनका सामना करते हैं।
"उम्मीद है इस बार हम दूसरा रास्ता चुनेंगे। वह बहुत ही अच्छे गेंदबाज़ हैं। कई सालों से वह इसी तरह का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन उस मैच से पहले वह भी शायद थोड़ा संघर्ष कर रहे थे। आत्मविश्वास तो एक ही पारी में लौट सकता है, जैसा कि उनके साथ हुआ। उम्मीद है इस बार हालात उलट होंगे।"
वहीं PBKS के स्पिन गेंदबाज़ी कोच सुनील जोशी ने कहा कि चहल ऐसे गेंदबाज़ हैं जो थोड़ा सा आत्मविश्वास मिलते ही शानदार फ़ॉर्म में आ जाते हैं और इस वक़्त वह उसी लय में हैं।
जोशी ने कहा, "चहल एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। वह IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। वह बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से हैं। उन्हें बिल्कुल भी यह याद दिलाने की ज़रूरत नहीं है कि वह क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। यह मामला बस उनके आत्मविश्वास का था। जैसे ही उन्हें थोड़ा आत्मविश्वास मिला, वह बेहतरीन लय में आ गए। वह अच्छे एरिया में गेंदबाज़ी कर रहे हैं। उनकी वापसी काफ़ी शानदार रही है।"
PBKS की टीम इस समय विदेशी खिलाड़ियों के ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रही है। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंग्लस - इनमें से कोई भी उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। हालांकि एक बात यह भी है कि KKR की टीम में तीन-चार बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। साथ ही PBKS में अगर मैक्सवेल को छोड़ दिया जाए तो कोई और ऑफ़ स्पिनर नहीं है।
ऐसे में मैक्सवेल की अच्छी गेंदबाज़ी फ़ॉर्म को देखते हुए, क्या उन्हें KKR के ख़िलाफ़ मौक़ा मिल सकता है?
इस सवाल के जवाब में जोशी ने कहा, "पिच और परिस्थितियों के हिसाब से हम अपनी रणनीति बनाएंगे। लेकिन अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हम हमेशा टीम चयन के दौरान मैच अप्स और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हैं। उसी के मुताबिक़ अंतिम एकादश का फ़ैसला किया जाएगा।"
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.