KKR और RCB के मैच में हो सकती है बारिश ; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (मैच के पूर्व संध्या) और शनिवार को सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है

कोलकाता में शुक्रवार को रातभर काफ़ी बारिश हुई। IPL 2025 का IPL 2025 सीज़न ओपनर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना है। हालांकि दोपहर होते-होते सूरज निकल आया, जिससे बिना किसी रुकावट के मैच होने की उम्मीदें बढ़ गईं। लेकिन मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को बताया कि गंगा क्षेत्रीय पश्चिम बंगाल के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया गया है।
सीज़न ओपनर से पहले कोलकाता में लगातार हल्की बारिश होती रही है, जिसकी वजह से शुक्रवार को दोनों टीमों के ट्रेनिंग सेशन भी अधूरे रह गए। इससे पहले सप्ताह में, KKR का एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच भी बारिश की वजह से सिर्फ़ एक पारी के बाद ही रद्द करना पड़ा था। बुधवार और गुरुवार को भी हल्की बारिश हुई थी, लेकिन तब दोनों टीमों ने अपने ट्रेनिंग सेशन पूरे किए थे।
KKR बनाम RCB मुक़ाबला शाम 7 बजे टॉस और 7:30 बजे शुरू होने के लिए निर्धारित है। IPL के लीग स्टेज में एक अतिरिक्त घंटे की समय सीमा होती है, जिसका मतलब है कि यदि मैच पांच ओवर प्रति टीम तक सीमित होता है, तो इसे रात 12 बजे तक ख़त्म करना होगा। अगर मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।
ईडन गार्डन्स में इस मुक़ाबले के बाद, डिफेंडिंग चैंपियन KKR अपना अगला मुक़ाबला 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ खेलेगी, जबकि RCB 28 मार्च को चेन्नई जाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी।
टॉस से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.