SRH की आक्रमकता में जीत की कुंजी तलाश रही है कोलकाता नाइट राइडर्स
SRH और KKR के बीच होने वाले मैच से पहले ड्वेन ब्रावो ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की रणनीति के बारे में बात की

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का मैच हो और उनकी आक्रामक, विध्वंसक बल्लेबाज़ी की चर्चा न हो, ऐसा मुमकिन नहीं। पिछले सीज़न से लेकर अब तक SRH के बल्लेबाज़ों की आक्रामकता पर ख़ूब चर्चा हुई है। हालांकि, IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और SRH के बीच होने वाले मुक़ाबले से पहले KKR के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि SRH की यही आक्रमकता उनके लिए जीत का रास्ता भी खोल सकती है। साथ ही, उनका मानना है कि आधुनिक क्रिकेट जितना भी आक्रामक हो जाए, उसकी बुनियादी तकनीक अब भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
मैच से पहले ब्रावो से पूछा गया कि SRH की आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए KKR की क्या रणनीति होगी। इस पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, तो हमारे पास भी ऐसी गेंदबाज़ी है जो उन्हें रोकने और विकेट निकालने में सक्षम है।
ब्रावो ने कहा, "उनके पास आक्रामक रणनीति है, तो हमारे पास भी रक्षात्मक योजना है। जब हम दबाव में होते हैं, तो हमारे गेंदबाज़ डिफेंसिव प्लान अपनाते हैं और इस दौरान विकेट लेने की कोशिश जारी रखते हैं। सब कुछ खेल की लय पर निर्भर करता है, लेकिन हमारे गेंदबाज़ों को पूरी तरह स्पष्ट है कि किस समय क्या करने की ज़रूरत है।"
ब्रावो का मानना है कि SRH की आक्रमकता ही KKR के लिए जीत का रास्तान बना सकती है। हालिया मैचों में ऐसा देखने को मिला है कि अगर वे तेज़ी से रन बटोरने के प्रयास में सफल नहीं होते हैं, तो उनकी लय बिगड़ जाती है। राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ पहले मैच में 286 रन बनाने के बाद SRH के अगले दो मैच अच्छे नहीं रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 193 रन बनाए, जिसे LSG ने आसानी से चेज़ कर लिया। इसके बाद DC के ख़िलाफ़ वे सिर्फ़ 163 रन ही बना सके। इन दोनों मैचों में SRH के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन साधारण रहा।
ब्रावो ने कहा, "अगर हम शुरू में ही दो-तीन विकेट निकाल लें, तो यह हमें फ़ायदा पहुंचा सकता है। हमने देखा है कि जब उन्हें वो लय नहीं मिलती, जिसकी उन्हें आदत होती है, तो वे संघर्ष करने लगते हैं। इसलिए हमारे लिए ज़रूरी है कि हम अपनी बुनियादी गेंदबाज़ी पर टिके रहें और जल्दी विकेट निकालने का प्रयास करें।"
SRH की आक्रमक बल्लेबाज़ी और अपनी टीम के बल्लेबाज़ों को लेकर ब्रावो ने एक महत्वपूर्ण बात कही। उनका मानना है कि आक्रामक क्रिकेट खेलने के बावजूद बेसिक्स और कौशल की अहमियत बनी रहती है।
उन्होंने कहा, "जहां तक हमारी बल्लेबाज़ी का सवाल है, हम भी आक्रामक बैटिंग लाइन-अप हैं, लेकिन यही क्रिकेट नहीं है। मेरा अपनी टीम और ख़ासतौर पर बल्लेबाज़ों को संदेश यही है कि खेल की बुनियादी बातें अब भी उतनी ही अहम हैं। खेल की समझदारी ज़रूरी है। साथ ही, कौशल खेल का एक अहम हिस्सा है। हमारे बल्लेबाज़ों को रणनीति को समझते हुए उसे बेहतर तरीक़े से लागू करने की ज़रूरत है। उन्हें यह बात समझ में भी आ रही है।" KKR की बल्लेबाज़ी इस सीज़न अब तक उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही है, लेकिन ब्रावो इससे चिंतित नहीं हैं। उनका मानना है कि टीम जल्द ही अपनी समस्याओं को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर हल निकाल लेगी।
ब्रावो ने कहा, "जब क्रिकेट पर चर्चा हो, या हमारी समस्याओं पर बात हो, तो उन्हें यह समझ में आए कि हमारे बल्लेबाज़ी क्रम की नाकामी के पीछे क्या ठोस कारण हैं। अब बतौर कोच, हमारे लिए ज़रूरी है कि हम खेल का विश्लेषण करें, उसे थोड़ा सरल बनाएं, समस्याओं को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें और इस पर भरोसा रखें कि क्रिकेट में समझदारी से शॉट खेलना भी ज़रूरी है।"
रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के हालिया फ़ॉर्म पर ब्रावो ने कहा, "जब किसी टूर्नामेंट में 14 मैच होते हैं, तो आप किसी खिलाड़ी को सिर्फ़ दो मैचों के आधार पर नहीं आंक सकते, जिसने सालों तक सफलता हासिल की हो। असल में आप उन्हें सिर्फ़ दो-तीन मैचों के आधार पर जज कर रहे हैं।
IPL में आप किसी खिलाड़ी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह 14 मैचों में पूरी तरह निरंतर प्रदर्शन करेगा। लेकिन ज़रूरी यह है कि हम उनका हौसला बनाए रखें और उन्हें यह याद दिलाते रहें कि वे कितने शानदार खिलाड़ी हैं।"
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.