News

सीज़न का अंत जीत के साथ करने के लिए भिड़ेंगी KKR और SRH

दिल्ली में सीज़न के अपने अंतिम मैच में खेलने उतरेंगी दोनों टीमें

कुंबले: KKR को अगले सीज़न के लिए नए कप्तान के बारे में सोचना होगा

कुंबले: KKR को अगले सीज़न के लिए नए कप्तान के बारे में सोचना होगा

IPL 2025 के 68वें मुक़ाबले SRH vs KKR का प्रीव्यू अनिल कुंबले के साथ

IPL 2025 के आख़िरी डबल हेडर में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भिड़ती हुई नज़र आएंगी। रविवार के दूसरे मैच में ये दोनों टीमें दिल्ली में खेलती हुई दिखाई देंगी। SRH की टीम शुक्रवार रात को लखनऊ में मैच खेली थी और अब एक दिन के ब्रेक के बाद उन्हें फिर मैदान में उतरना है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 12, टीम न्यूज़ और पिच रिपोर्ट के बारे में।

Loading ...

टीम न्यूज़ और संभावित XII

SRH की टीम पिछले कुछ मैचों से लगातार शानदार लय में दिख रही है। पिछले मैच में उन्होंने RCB के ख़िलाफ़ शानदार जीत हासिल की थी और वे सीज़न का अंत भी इसी शानदार लय के साथ करना चाहेंगे। मोहम्मद शमी फ़िट तो हैं, लेकिन पिछले दो मैचों से लगातार उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। SRH की प्लेइंग 12 में बदलाव की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।

SRH संभावित प्लेइंग XII: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हाइनरिक क्लासन, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हर्ष दुबे, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, इशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा, जयदेव उनादकट।

KKR ने अपने पिछला मैच एक सप्ताह पहले खेला था। प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाने और सीज़न का अंतिम मैच होने की स्थिति में वे नए खिलाड़ियों को मौक़ा दे सकते हैं। वेंकटेश अय्यर यदि अपनी चोट से उबर गए होंगे तो वह मनीष पांडे की जगह ले सकते हैं। लवनीथ सिसोदिया को भी डेब्यू का मौक़ा मिल सकता है।

KKR संभावित प्लेइंग XII: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)/लवनीथ सिसोदिया, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर/मनीष पांडे, शिवम् शुक्ला, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

पिच और परिस्थितियां

अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीज़न पहली पारी का औसत स्कोर 191 रहा है, और अब तक हुए छह मैचों में से तीन बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। छह मैचों में केवल तीन बार ही स्कोर 200 के पार गया है। इस मैदान पर स्पिनरों ने तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्पिनर्स ने 31 विकेट 31.5 की औसत और 8.9 की इकॉनमी रेट से लिए हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ों को 29 विकेट 43.9 की औसत और 10.3 की इकॉनमी से मिले हैं।

Mohammed ShamiLuvnith SisodiaSunrisers HyderabadKolkata Knight RidersIndian Premier League