News

के एल राहुल पूरी तरह से फ़िट नहीं है तो फिर वह एशिया कप में क्यों चयनित हुए?

मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने यह भी बताया कि तिलक वर्मा को टीम में क्यों चयनित किया गया

ऐसा हो सकता है कि राहुल एशिया कप के पहले या दूसरे मैच के लिए उपलब्ध न हों  Associated Press

एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले कई ऐसे सवाल थे, जो लगातार सोशल मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट के द्वारा उठाए जा रहे थे। इनमें से सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या के एल राहुल और श्रेयस अय्यर फ़िट हैं और क्या वह एशिया कप के लिए टीम में चुने जाएंंगे।

Loading ...

सोमवार को जब एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ तो इन दोनों सवालों का जवाब भारतीय चयन समिति ने दे दिया। ख़बर आई कि राहुल और श्रेयस एशिया कप खेलेंगे। हालांकि अभी भी इसमें एक पेंच है क्योंकि राहुल अभी भी चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं।

राहुल के बाद टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में इशान किशन को संजू सैमसन की जगह चुना गया। साथ ही किशन को एक बैक अप ओपनर के रूप में भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि सैमसन एक रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका की यात्रा करेंगे।

मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा, "दोनों खिलाड़ी (श्रेयस और राहुल) लंबे समय से गंभीर चोटों से उबर रहे हैं। श्रेयस को पूरी तरह से फ़िट घोषित कर दिया गया है। राहुल को जो गंभीर चोट लगी थी, वह ठीक हो गया है लेकिन एक और मामूली चोट है, जिससे वह उबर रहे हैं। इसी कारण संजू टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। हमें हर स्तर पर फ़िजियो से रिपोर्ट मिलती रहेगी, लेकिन हम सभी उम्मीद करते हैं कि वह फ़िट हो जाएंगे। यदि शुरुआत में नहीं तो दूसरे या तीसरे गेम तक वह ठीक हो जाएंगे।"

इसके अलावा एशिया कप के चयन से पहले या अभी भी एक सवाल यह है कि क्या जो टीम एशिया कप के लिए जा रही है। वही विश्व कप में भी जाएगी।

अगरकर ने इस संदर्भ में कहा, "हमने इन 18 लोगों को चुना है। विश्व कप की टीम भी इसी टीम के जैसे ही होगी। कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट से वापस आ रहे हैं। उम्मीद है कि उनके साथ सब कुछ अच्छा होगा। उनके पास अब एशिया कप में कुछ गेम हैं। बेंगलुरु में एक छोटा शिविर भी है। विश्व कप टीम की घोषणा करने से पहले कुछ गेम खेलेंगे, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह इन लोगों के आसपास ही होगा।"

एशिया कप के लिए चयनित की गई भारतीय टीम को देखें तो तिलक को शामिल करने के अलावा बल्लेबाज़ी इकाई में कोई और बड़ा बदलाव नहीं था। रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन बल्लेबाजी क्रम में लचीला करना चाहता था।

आगरकर ने तिलक के चयन के बारे में कहा, "वेस्टइंडीज़ में हमने (उनमें) न केवल प्रदर्शन बल्कि स्वभाव के मामले में कुछ वास्तविक संभावनाएं देखीं। और इससे हमें उन्हें टीम के साथ रखने के लिए एक विकल्प देखा। एक बाएं हाथ का खिलाड़ी के रूप में वह काफ़ी आशाजनक दिखते हैं। इसी कारण हम 17 खिलाड़ी के समूह में उन्हें शामिल कर रहे हैं। हालांकि विश्व कप में यह 15 खिलाड़ियों की टीम हो जाएगी। उस समय हम उसी हिसाब से निर्णय लेंगे। हालांकि फ़िलहाल कोच और कप्तान को उन्हें टीम में शामिल करना चाहते हैं।"

KL RahulShreyas IyerIndiaAsia Cup

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं