धर्मशाला टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं केएल राहुल
राहुल इस समय लंदन में मौजूद हैं

क्वाड्रिसेप इंजरी के चलते इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरा, तीसरा और चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले केएल राहुल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि राहुल इस समय लंदन में हैं और वह अपनी चोट के संबंध में विशेषज्ञ से सलाह ले रहे हैं। राहुल की IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी राहुल की प्रोग्रेस पर नज़र बनाई हुई है और उसे यह उम्मीद है कि राहुल IPL खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और लखनऊ को अपना पहला मुक़ाबला 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ खेलना है। यह मैच दोपहर में खेला जाएगा।
राहुल को पहले टेस्ट मैच के तुरंत बाद उनके दाएं क्वाड्रिसेप में शिकायत महसूस हुई थी। बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में BCCI के मेडिकल स्टाफ़ द्वारा शुरुआती उपचार किए जाने के बाद राहुल ने रिहैब शुरु किया। तब ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल तीसरे टेस्ट में वापसी कर लेंगे। यही वजह थी कि BCCI ने राहुल की फ़िटनेस की संभावना को ध्यान में रखते हुए अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए चयनित दल में उनका नाम शामिल किया था।
हालांकि राहुल ने विशाखापटनम के बाद राजकोट और रांची टेस्ट भी मिस कर दिया। लंदन में स्पेशलिस्ट द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद राहुल को क्रिकेट शुरु करने के लिए पहले NCA से मंज़ूरी लेनी होगी।
राहुल को पिछले IPL के दौरान भी क्वाड्रिसेप से जुड़ी एक अन्य समस्या हुई थी। वह लखनऊ में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते राहुल को शेष IPL और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल से भी बाहर होना पड़ा। राहुल ने एशिया कप में वापसी की और उन्होंने विश्व कप दल में भी अपनी जगह बनाई। हालांकि राहुल ने एकदिवसीय विश्व कप के दौरान bcci.tv को दिए अपने एक इंटरव्यू में चोट के दौरान के अनुभव हो साझा करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात को लेकर भी शंका होने लगी थी कि दोबारा उनका आत्मविश्वास लौट पाएगा या नहीं।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.