मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)

भारत vs इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट at Dharamsala, IND v ENG, Mar 07 2024 - मैच का परिणाम

परिणाम
पांचवां टेस्ट, धर्मशाला, March 07 - 09, 2024, इंग्लैंड का भारत दौरा
पिछलाअगला

भारत की पारी और 64 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/72, 30 & 2/40
kuldeep-yadav
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
712 runs
yashasvi-jaiswal
मैच सेंटर 
स्कोर्स: रंजीत | कॉम्स: निखिल शर्मा
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
इंग्लैंड 218/10(57.4 ओवर)
पहली पारी
भारत 477/10(124.1 ओवर)
पहली पारी
इंग्लैंड 195/10(48.1 ओवर)
दूसरी पारी

चलिए आज के लिए बस इतना ही। एक बेहतरीन सीरीज का अंत हो गया है। अब आप सभी शाम को डब्‍ल्‍यूपीएल की लाइव कवरेज से जुड़ना मत भूलिएगा। तब तक के लिए बाय बाय।

रोहित शर्मा, भारतीय कप्‍तान : मैं सच कहूं तो बहुत चीज हैं, जिनके बारे में बात की जा सकती है। हमारे लिए यह मैच पूरी तरह से हमारी रणनीति के बारे में गया। बड़े खिलाड़‍ियों के नहीं खेलने के बारे में बीच में कई बार हुआ खिलाड़ी आए और गए, लेकिन जैसा मैंने शुरू में कहा था इनके पास अनुभव कम है लेकिन ये सभी बहुत क्रिकेट खेले हैं। यह मैच की परिस्‍थति को समझते हैं। मैं यहां खड़े होकर कह सकता हूं कि जब हम पर दबाव पड़ा तो ये जवाब दे सकते हैं। कई बार मैचों में ऐसा मौका आया और उन्‍होंने जवाब दिया। हमारी गेंदबाजी में जब हम इस तरह की सीरीज जीतते हैं, जहां हमने इतने रन बनाए हैं, तो टेस्‍ट जीतने के लिए हमें 20 विकेट भी लेने होते हैं, आपने देखा हैदराबाद में क्‍या हुआ, उसके बाद गेंदबाजों ने ज‍िम्‍मेदारी निभाई और अपना काम किया। कुलदीप के साथ बहुत बड़ी बातचीत हुई, यह एक या दो बार की नहीं है। हमें पता है उसमें बहुत कौशल है, वह मैच विनर है। पहली पारी में हमने देखा कि उसने किस तरह की गेंदबाजी की, हम उसके बारे में खुश हूं। उसकी चोट के बाद उसने वापसी की, कोच के साथ काम किया और वह अब गेंद पर बहुत शरीर फेंक रहे हैं तो अच्‍छा लगा। यशस्‍वी के बारे में मैं अब बात कर सकता हूं, लेकिन उनको बहुत आगे जाना है। मैं उसको इस स्थिति में देखकर खुश हूं। वह जिस तरह से शॉट खेल सकता है तो वह गेंदबाजों पर दबाव डाल सकता है। अभी उसके लिए आगे बहुत चुनौती होंगी, लेकिन वह एक कड़क लड़का है, जो बहुत मुश्किलों के बाद यहां पहुंचा है। जैसे उसने बड़े स्‍कोर बनाए तो देखकर अच्‍छा लगा है।

यशस्‍वी जायसवाल, प्‍लेयर ऑफ द सीरीज : मुझे इस सीरीज में बहुत मजा आया, मुझे आत्‍मविश्‍वास मिला, मैं खुश हूं जिस तरह से खेला। छक्‍के मारने के बारे में मैं बस हमेशा अपना शॉट खेलने के बारे में सोचता हूं। अगर मुझे लगता है कि मैं अपना शॉट मार सकता हूं तो मैं मारता हूं। मैं बस एक मैच पर ध्‍यान देना चाहता हूं, जिससे मैं अपनी टीम की जीत में योगदान दे सकूं।

कुलदीप यादव, प्‍लेयर ऑफ द मैच : सात सालों के करियर में यह मेरे लिए शानदार पल हैं। मेरे जो कड़ी मेहनत की है अब उसका फल मिल रहा है। मैं रांची और धर्मशाला में रांची के स्‍पैल को अपना सर्वश्रेष्‍ठ मानूंगा। मुझे रांची में बेन स्‍टोक्‍स का विकेट पसंद आया। जैक क्रॉली का भी विकेट लेने में मजा आया। मैं बस अपनी लेंथ पर काम कर रहा था। यह किसी भी स्पिनर के लिए किसी भी प्रारूप में अहम है। मैं नहीं सोचता कि बल्‍लेबाज क्‍या करेगा, मैं गति और लेंथ पर उसी रिदम पर गेंदबाजी करता हूं। बल्‍लेबाजी कोच विक्‍की पाजी ने काफी काम किया है, जिससे मेरी बल्‍लेबाजी में भी सुधार हुआ है।

बेन स्‍टोक्‍स, इंग्‍लैंड के कप्‍तान : सीरीज अब समाप्‍त हो गई है। पहले टेस्‍ट से ही हम एक सर्वश्रेष्‍ठ टीम के साथ खेल रहे थे। हम ध्‍यान देंगे आगे न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान से सीरीज हैं। हम इस सीरीज से पॉजिटिव लेकर जाएंगे। बड़े रन नहीं बने तो मैं इससे परेशान नहीं हुए। हमने टेस्‍टों में वापसी की लेकिन उस मूमेंटम को बरकरार नहीं रख सके। हमारे ख‍िलाड़‍ियों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला। हैदराबाद के बाद जब भारत गेंदबाजी से शीर्ष पर रहे तो हम पर दबाव पड़ा। अश्विन सहित जो क्‍वालिटी गेंदबाज उनकी टीम में हैं वह शानदार हैं, स्‍वीप हमारे काम नहीं आए, हमने रिस्‍क लिए और अपने विकेट गंवाए। अगर इस सीरीज की पॉजिटिव की बात की जाए तो बशीर जैसा स्पिनर हमें मिला है, जैक क्रॉली और बेन डकेट ने जिस तरह की साझेदारियां बनाई वह बेहतरीन हैं। एंडरसन के 700वां विकेट लेना वाकई एक शानदार कारनामा है, जहां तेज गेंदबाज इस उम्र तक खेलते तक नहीं है। उन्‍हें देखकर वाकई मजा आया।

आर अश्विन : मैं बहुत खुाश्‍ हूं कि यह नहीं बता सकता कि कितना खुश हूं। मैच से पहले बहुत खबरें चल रही थी, मुझे बधाई दे रहे थे। मुझे कई लोगों ने मैसेज किए। हां 100वें टेस्‍ट में पांच विकेट लेना बहुत अच्‍छा रहा। भारत ने जहां पर मैच खेले वहां पर परिस्‍थ‍िति अलग थी, जहां पर अपने कौशल को दिखाना था। भारत में कई बार खूबसूरती यह होती है कि आपको दोनों और दिमाग में सोचना होता है। नई बॉल से आपको जब जिम्‍मेदारी मिले तो अच्‍छा करना होता है। कई बार मेरी आलोचना होती है लेकिन मेरा यही होता है कि मुझे हमेशा सीखना होता है, मैंने अपने पूरे करियर में यही किया है। मुझे लगता है कि समय बहुत आगे चला गया है, अब वीडियो एनालिस्‍ट होते हैं आपके पास, तो आपको उसी इंसान के लिए अलग रणनीति बनानी होती है। मैं यह नहीं कहता कि एक ही मेथड पर रहा जाए, कई बार आपको रणनीति बदलनी भी होती है, जिससे आप शीर्ष पर ही रहें। इस ग्राउंड का फार एंड पर रूककर गेंद आ रही थी, जबकि दूसरी ओर स्किड हो रही थी, नई गेंद से मुझे उछाल मिला। पिछली पारी में कुलदीप ने इसका फायदा उठाया था। कुलदीप के लिए मैं बहुत खुश हूं, उसकी कलाईयों में जादू है, जिस तरह का प्रदर्शन उसने पिछले नौ-दस महीनों में किया है वह बेहतरीन है।

100वें टेस्‍ट में रवि अश्विन ने अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है। जहां उन्‍होंने 128 रन देकर नौ विकेट लिए। मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने भी अपने 100वें टेस्‍ट में ऐसा किया था लेकिन रनों के मामले में वह आगे निकल गए।

2 pmबेहतरीन जीत रही है यह भारतीय टीम के लिए अश्विन का यह यादगार 100वां टेस्‍ट बन गया है, जहां उन्‍होंने मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम किए। भारत यह टेस्‍ट पारी और 64 रन से जीतने में कामयाब रहा है। इस जीत में योगदान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक, यशस्‍वी जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल के अर्धशतक का भी योगदान रहा है। पांच डेब्‍यू भारत की ओर से हुए और सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम ने 0-1 से पिछड़ने के बाद भी 4-1 से यह सीरीज जीत ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम डब्‍ल्‍यूटीसी तालिका में पहले स्‍थान पर भी पहुंच गई है। यह टेस्‍ट इस वजह से भी यादगार रहा क्‍योंकि 700 टेस्‍ट विकेट लेने वाले जेम्‍स एंडरसन तीसरे गेंदबाज और केवल पहले तेज गेंदबाज बने हैं। कुलदीप ने भी इस टेस्‍ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए और इंग्‍लैंड की पारी को पूरी तरह से बिखेर कर रख दिया था।

48.1
W
कुलदीप, रूट को, आउट

मिल गया है विकेट, यानि भारतीय टीम ने यह टेस्‍ट ही नहीं सीरीज भी जीत ली है, मिडिल स्‍टंप पर फुलर, आगे निकलकर लांग ऑन पर मारने की कोशिश लेकिन सीधा कैच थमा बैठे

जो रूट c बुमराह b कुलदीप 84 (128b 12x4 0x6 175m) SR: 65.62
ओवर समाप्त 481 रन
इंग्लैंड: 195/9CRR: 4.06 
जेम्स एंडरसन0 (5b)
जो रूट84 (127b 12x4)
रवींद्र जाडेजा 9-1-25-1
कुलदीप यादव 14-0-40-1
47.6
जाडेजा, एंडरसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, बैकवर्ड प्‍वाइंट पर डिफेंस किया है

47.5
जाडेजा, एंडरसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस में अंदरूनी किनारा लगा लेकिन रन नहीं लिया फाइन लेग पर

47.4
1
जाडेजा, रूट को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर पर धकेलकर सिंगल ले लिया है

47.3
जाडेजा, रूट को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, डिफेंस किया

47.2
जाडेजा, रूट को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया है

47.1
जाडेजा, रूट को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया आसानी से

ओवर समाप्त 475 रन
इंग्लैंड: 194/9CRR: 4.12 
जेम्स एंडरसन0 (3b)
जो रूट83 (123b 12x4)
कुलदीप यादव 14-0-40-1
रवींद्र जाडेजा 8-1-24-1
46.6
कुलदीप, एंडरसन को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया है

46.5
कुलदीप, एंडरसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, डिफेंस किया, मोटा अंदरूनी किनारा शॉर्ट फाइन पर गई गेंद

46.4
1
कुलदीप, रूट को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप स्‍क्‍वायर लेग पर धकेलकर सिंगल लिया है

46.3
कुलदीप, रूट को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, स्‍लॉग स्‍वीप किया है लेकिन डीप स्‍क्‍वायर लेग पर गेंद

46.2
कुलदीप, रूट को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डीप कवर की ओर पुश किया है, रन लिया है नहीं

46.1
4
कुलदीप, रूट को, चार रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, रिवर्स स्‍वीप लगाया है और एक और चौका आ गया है, पहली ही गेंद पर लगा दिया है चौका

ओवर समाप्त 465 रन • 1 विकेट
इंग्लैंड: 189/9CRR: 4.10 
जेम्स एंडरसन0 (1b)
जो रूट78 (119b 11x4)
रवींद्र जाडेजा 8-1-24-1
कुलदीप यादव 13-0-35-1
45.6
जाडेजा, एंडरसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया

45.5
W
जाडेजा, बशीर को, आउट

अरे मिल गया है जाडेजा को विकेट, समझ नहीं आया यह हुआ क्‍या है, मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, नीची रही गेंद, गिरकर बाहर निकली, स्‍टंप्‍स से टकरा गई गेंद और अब भारत जीत से एक विकेट दूर, बशीर तो रिव्‍यू ले रहे थे, पता नहीं था बोल्‍ड हुए हैं, रूट भी यह देखकर हंसने लगे थे

शोएब बशीर b जाडेजा 13 (29b 3x4 0x6 50m) SR: 44.82
45.4
1
जाडेजा, रूट को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डीप कवर पर धकेलकर सिंगल लिया है

45.3
जाडेजा, रूट को, कोई रन नहीं

एक और बड़ी अपील, मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, बाउंस मिला था, थाई पैड पर जाकर लगी, डीआरएस लिया नहीं है

45.2
जाडेजा, रूट को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया ऑन साइड पर

45.1
4
जाडेजा, रूट को, चार रन

रिवर्स स्‍वीप कर दिया है पहली ही गेंद पर, कीपर और पहली स्लिप के बीच ससे निकली है गेंद, पिछले कुछ समय में बहुत चौके आ गए हैं

ओवर समाप्त 451 रन
इंग्लैंड: 184/8CRR: 4.08 
शोएब बशीर13 (28b 3x4)
जो रूट73 (115b 10x4)
कुलदीप यादव 13-0-35-1
रवींद्र जाडेजा 7-1-19-0
44.6
कुलदीप, बशीर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, बड़ी अपील पैड पर लगी थी, लेकिन अंपायर ने मना किया

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
एस गिल
110 रन (150)
12 चौके5 छक्के
सफलतम शॉट
कट शॉट
23 रन
4 चौके0 छक्का
नियंत्रण
91%
आर जी शर्मा
103 रन (162)
13 चौके3 छक्के
सफलतम शॉट
फ़्लिक
22 रन
3 चौके0 छक्का
नियंत्रण
90%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
एस बशीर
O
46.1
M
5
R
173
W
5
इकॉनमी
3.74
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
1W
के यादव
O
15
M
1
R
72
W
5
इकॉनमी
4.8
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
2W
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
1W
मैच की जानकारियां
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
टॉसइंग्लैंड, पहले बल्लेबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2023/24
प्लेयर ऑफ़ द मैच
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
सीरीज़ परिणामभारत जीते 5-मैच की सीरीज़ 4-1
मैच नंबरटेस्ट नं. 2534
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)शुरुआत 09.30, लंच 11.30-12.10, टी 14.10-14.30, स्टंप्स 16.30
मैच के दिन7,8,9,10,11 मार्च 2024 - दिन का मैच (5-दिवसीय मैच)
टेस्ट डेब्यू
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकभारत 12, इंग्लैंड 0
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप