मैच (11)
The Ashes (1)
NPL (1)
ILT20 (2)
IND vs SA (1)
Sa Women vs IRE Women (1)
ENG Lions Tour (1)
Sheffield Shield (3)
WBBL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े - धर्मशाला में भारत और अश्विन ने बनाए कई कीर्तिमान

भारत अब सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर है

R Ashwin holds up the ball after completing his five-for, India vs England, 5th Test, Dharamsala, 3rd day, March 9, 2024

पांच विकेट हॉल लेने के बाद अश्विन  •  BCCI

3 - यह तीसरी बार है जब भारत ने किसी टेस्ट श्रृंखला में चार मैच जीते हैं। इससे पहले भारत ने 2016 में इंग्लैंड को ही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से हराया था जबकि उन्होंने 2013 में घर पर ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से सूपड़ा साफ़ किया था।
178-178 - भारत ने अब टेस्ट में बराबर मैच (178) जीते और हारे हैं। मौजूदा समय में चार टीमों का इस प्रारूप में पॉज़िटिव जीत-हार रिकॉर्ड है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (1.780), इंग्लैंड (1.209), साउथ अफ़्रीका (1.105) और पाकिस्तान (1.042) शामिल हैं।
36 - रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने के मामले में अनिल कुंबले को अब पछाड़ दिया है। अश्विन विश्व भर में टेस्ट की किसी पारी में सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप पर तीसरे नंबर पर हैं। रिचर्ड हेडली ने टेस्ट में 36, शेन वॉर्न ने 37 और मुथैया मुरलीधरन ने कुल 67 बार पांच विकेट हॉल लिए थे।
128/9 - अपने 100वें टेस्ट में अश्विन का यह गेंदबाज़ी आंकड़ा किसी भी अन्य गेंदबाज़ की तुलना में बेहतर है। मुरलीधरन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2006 में खेले अपने 100वें टेस्ट में 141 रन देकर नौ विकेट लिए थे।
700 - जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह मुरलीधरन और वॉर्न के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ हैं जबकि पहले तेज़ गेंदबाज़ भी हैं।
100 - घर पर टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अश्विन ने अब कुल 100 विकेट लिए हैं। किसी गेंदबाज़ द्वारा घर पर टेस्ट में किसी एक टीम के ख़िलाफ़ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घर पर 106 विकेट ले चुके हैं जबकि घर पर भारत के ख़िलाफ़ एंडरसन के नाम 105 विकेट हैं।
8 - घर पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अश्विन के नाम अब कुल आठ पांच विकेट हॉल हैं। किसी टीम के ख़िलाफ़ घर पर सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में अश्विन संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर हैं। मुरलीधरन के नाम बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घर पर आठ पांच विकेट हॉल हैं।
14 - घर पर गेंदबाज़ी में ओपनिंग करते हुए अश्विन के नाम अब कुल 14 पांच विकेट हॉल हैं। इस मामले में अश्विन से आगे सिर्फ़ दो गेंदबाज़ हैं। एंडरसन ने गेंदबाज़ी में ओपनिंग करते हुए कुल 24 पांच विकेट हॉल लिए हैं जबकि डेल स्टेन के नाम 16 पांच विकेट हॉल हैं।
118 - घर पर भारत ने अब कुल 118 टेस्ट जीत लिए हैं। साउथ अफ़्रीका (117) को पीछे छोड़ते हुए भारत अब घर पर सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने घर पर 233 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने घर पर 259 टेस्ट जीते हैं।
24.6 - धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स ने 24.6 के स्ट्राइक रेट से 18 विकेट लिए। इससे बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ भारतीय स्पिनर्स ने किसी टेस्ट में 18 या उससे ज़्यादा विकेट इंग्लैंड के ही ख़िलाफ़ 2021 में अहमदाबाद में लिए थे।