अश्विन की फिरकी के आगे पस्त हुआ इंग्लैंड
बुमराह ने भी अपनी कप्तानी से काफ़ी प्रभावित किया
नवनीत झा
09-Mar-2024
अश्विन के टेस्ट करियर का यह 36वां पंजा है • AFP/Getty Images
भारत 477 (गिल 110, रोहित 103 और बशीर 173/5) ने इंग्लैंड 218 और 195 (रूट 84 और अश्विन 77/5) को पारी और 64 रनों से हराया
धर्मशाला में तीसरे दिन के खेल का आग़ाज़ होने से पहले बड़ा सवाल यह था कि मैच तीसरे दिन समाप्त होगा या नहीं? लेकिन पहले सत्र की ही समाप्ति के बाद मैच के दूसरे सत्र में ही समाप्त होने की संभावना पनप गई थी। इंग्लैंड की आधी टीम लंच ब्रेक तक पवेलियन लौट चुकी थी और यह रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाज़ी के चलते मुमकिन हुआ था।
पहली पारी में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को धराशाई किया था जबकि मेहमान टीम की दूसरी पारी में कुलदीप वाली भूमिका अश्विन ने निभाई और इंग्लैंड की पारी के पहले 10 ओवर के भीतर ही तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया। हालांकि इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो में साझेदारी पनप गई। बेयरस्टो ने अश्विन की गेंद पर तीन छक्के भी जड़े और काफ़ी आक्रामक क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन कुलदीप की अंदर आती गेंद ने उन्हें गच्चा दे दिया और विकेट हिटिंग अंपायर्स कॉल के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ गया।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और रूट के सामने बड़ी चुनौती थी। हालांकि स्टोक्स भी लंच से ठीक पहले अश्विन का शिकार बन गए। लंच के बाद वापस लौटने पर कहानी अधिक नहीं बदली और अश्विन ने बेन फ़ोक्स को चलता कर दिया। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब कुल 36 पांच विकेट हॉल ले लिए हैं। अश्विन के अलावा रही सही कसर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पूरी कर दी, एक ही ओवर में टॉम हार्टली और मार्क वुड को पगबाधा कर उन्होंने मैच में सिर्फ़ औपचारिकता ही शेष कर दी।
रोहित पीठ में अकड़न के चलते मैदान पर नहीं उतरे थे लेकिन बुमराह ने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया। उन्होंने गेंदबाज़ी की शुरुआत अश्विन से कराई और जब बीच में रूट और बेयरस्टो के बीच साझेदारी पनपी तो उन्होंने कुलदीप को आक्रमण पर लाने में देर नहीं की। इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी में रूट अकेले एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली। रूट अब भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं, उनसे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम था।
कुलदीप और अश्विन के ओवरों में रूट को आउट करने के लिए एलबीडब्ल्यू की अपील के लिए रिव्यू भी लिया गया लेकिन दोनों ही बार रूट बच गए। दोनों ही बार गेंद पहले रूट के बल्ले से लगी थी। हालांकि रूट की यह पारी नाकाम ही रहने वाली थी क्योंकि जब तक रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तब तक इंग्लिश टीम के आठ विकेट गिर चुके थे। हालांकि बशीर के साथ मिलकर रूट ने 48 रनों की साझेदारी की लेकिन जाडेजा ने बशीर को क्लीन बोल्ड कर दिया। जबकि रूट ख़ुद कुलदीप की गेंद पर इंग्लैंड के अंतिम विकेट के रूप में आउट हो गए।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले इंग्लैंड टीम के सामने भारतीय पारी को जल्द समेटने की चुनौती थी। जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव के रूप में अपना 700वां टेस्ट शिकार बनाया तो शोएब बशीर ने अपनी डेब्यू श्रृंखला में दूसरा पंजा खोला। बशीर भारत में यह कारनामा करने वाले सिर्फ़ दूसरे इंग्लिश गेंदबाज़ हैं। एंडरसन और बशीर द्वारा विकेट चटकाने के बावजूद भारत के पास 259 रनों की बढ़त थी।