मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पीठ में अकड़न के चलते तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे रोहित

रोहित ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी

Rohit Sharma unfurls his favourite shot - the pull, India vs England, 5th Test, Dharamsala, 2nd day, March 8, 2024

अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलते रोहित  •  Associated Press

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के चलते धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के साथ मैदान पर नहीं उतरे। रोहित की अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की।
भारत की पहली पारी में रोहित ने शतकीय पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक था जबकि घर पर टेस्ट में उनके नाम अब 10 शतक हैं। रोहित ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ पहली पारी में शतकीय साझेदारी भी की थी। गिल और रोहित के अलावा भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया।
पहली पारी में भारत को इंग्लैंड के ऊपर 259 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी और लंच से पहले इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में थी। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का अपना 36वां पंजा खोलते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर खड़ा कर दिया।
इस श्रृंखला में भारतीय टीम के साथ इंजरी की समस्या काफ़ी बनी रही है। केएल राहुल श्रृंखला का सिर्फ़ पहला ही मैच खेल पाए जबकि रविंद्र जाडेजा भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।