लांस क्लूज़नर ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ी कोच पद से इस्तीफ़ा दिया
उनका इस्तीफ़ा तब आया है, जब टी20 विश्व कप शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम का समय बाक़ी है

साउथ अफ़्रीका के पूर्व हरफ़नमौला लांस क्लूज़नर ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ी कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "क्लूज़नर वैश्विक स्तर पर अपनी कुछ प्रोफ़ेशनल प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहते हैं, इससे वह हमारी राष्ट्रीय टीम को पूर्णकालिक समय नहीं दे पाते।"
क्लूज़नर ने इसी साल मार्च में यह पद ग्रहण किया था। इससे पहले वह 2016 और 2018 में भी यह भूमिका निभा चुके हैं।
क्लूज़नर ने अपना पद तब छोड़ा है, जब टी20 विश्व कप शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम का समय बाक़ी है। ज़िम्बाब्वे को वेस्टइंडीज़, आयरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ विश्व कप के पहले राउंड में ग्रुप बी में रखा गया है। उनका पहला मैच 17 अक्तूबर को आयरलैंड के ख़िलाफ़ है।
क्लूज़नर अगले साल जनवरी में होने जा रही एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स के मुख्य कोच बनेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.