लिटन दास : अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हमें टेस्ट अनुभव का फ़ायदा मिलेगा
दोनों ही टीमों के कप्तानों ने राशिद ख़ान की अनुपस्थिति से पड़ने वाले फ़र्क पर बात की

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बुधवार से ढाका में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले टेस्ट पर कहा है कि टीम का अनुभव उनको इस टेस्ट में फ़ायदा पहुंंचाएगा। लिटन इस टेस्ट में शाकिब अल हसन की जगह कप्तानी कर रहे हैं जो उंगली की चोट की वजह से इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। वहीं विरोधी टीम के हसमतुल्लाह शाहिदी भी दो साल बाद एक बार फिर कप्तानी का ज़िम्मा संभालने को तैयार हैं।
वहीं दोनों ही कप्तानों के बीच एक समानता यह भी है कि दोनों के ही मुख्य गेंदबाज़ इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। शाकिब जहां चोट की वजह से बाहर हैं तो अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्उ ने राशिद ख़ान को आराम दिया है, जिससे उनकी लंबी फ़िटनेस बनी रहे। चार साल पहले जब इन दो देशों के बीच टेस्ट मैच हुआ था तो राशिद ने 11 विकेट लिए थे। लिटन ने कहा कि टेस्ट खेलने में उनकी परिपक्वता उनको मेहमानों से आगे रखेगी।
लिटन ने कहा, "हम उनको उसी तरह से गंभीरता से लेंगे जैसे उन्होंने राशिद के रहते सफलता हासिल की है। हमारा पिछला टेस्ट अप्रैल में था और उसके बाद हम सफ़ेद गेंद की सीरीज़ खेले। हमने काफ़ी टेसट खेले हैं, जिससे हमें फ़ायदा मिलेगा। इससे हम इस प्रारूप में अधिक परिपक्व हुए हैं। हम उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। वह काफ़ी वनडे और टी20 खेले हैं, जिससे उनको टेस्ट में जज करना मुश्किल है। हमारे दिमाग़ में एक रणनीति है और अगर हम उसमें क़ामयाब हुए तो अच्छे परिणाम मिलेंगे।"
अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनको राशिद की कमी खलेगी लेकिन उनके पास पेस और स्पिन दोनों ही खेमों में अच्छे विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि बिग बैश लीग में अच्छा करने वाले इज़्हारुलहक़ अच्छा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "यह एक चुनौती होगी। सभी जानते हैं कि राशिद हमारी टीम के एक अहम गेंदबाज़ हैं। हमने इससे पहले टेस्ट में काफ़ी अच्छा किया है। इसके बाद भी हमारे पास कलाई के स्पिनरों का विकल्प है और वे उम्मीद है अच्छा करेंगे।"
"इज़्हारुलहक़ ने अच्छा क्रिकेट खेला है। वह बिग बैश में खेला है। टी20 क्रिकेट अलग है। उन्होंने अपने उम्र के क्रिकेट में भी अच्छा किया है तो वह हमारा आने वाला सुपरस्टार है।"
शाहिदी ने कहा, "मुझे लगता है शाकिब और राशिद दोनों को आराम दिया गया है। हमारे पास अच्छे कौशल के खिलाड़ी हैं और विकल्प भी हैं जिनके साथ हम जीत सकते हैं।"
उन्हें यह भी भरोसा था कि भले ही मीरपुर ने एक हरी-भरी पिच बनाई हो, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के पास इसका फ़ायदा उठाने की तेज़ गति के गेंदबाज़ हैं। शाहिदी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने आज पिच देखी और उन्होंने इसे हरा-भरा बना दिया और यह हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हमारे पास अच्छे सीमर हैं और हमारे पास स्पिन के अच्छे विकल्प भी हैं इसलिए हम अपनी ताक़त के बारे में सोच रहे हैं। हम हर चीज के लिए तैयार हैं।"
लिटन ने यह कहते हुए इस पहलू पर नज़र डाली कि वे मीरपुर में एक हरे विकेट पर खु़द को चुनौती देना चाहते थे, क्योंकि इससे पहले वह टर्निंग विकेट पर ही खेले। मीरपुर में ज़्यादातर समय टर्निंग विकेट रहा है। हम घास की पिच पर खु़द को चुनौती देना चाहते हैं। हम देखना चाहते हैं कि हम यहां कैसे टिके रह सकते हैं और लंबी पारी खेल सकते हैं।"
लिटन ने कहा, "एक समान विकेट पर खेलना काफ़ी सामान्य है। हमारे पास एक गुणवत्ता वाला तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण भी है। आपको ऐसे विकेट पर भी पांच गेंदबाज़ों की आवश्यकता होगी। मैं यही पसंद करता हूं।"
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.