News

ज़हीर : ऐसा लगा जैसे पंजाब अपना क्यूरेटर लेकर आई थी

पंत ने कहा कि उन्हें लगा कि विकेट धीमी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ

अपने क्यूरेटर द्वारा तैयार की गई पिच से एक बार फिर घरेलू टीम संतुष्ट नहीं है। पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 22 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटॉर ज़हीर ख़ान ने कहा कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे विपक्षी टीम अपना क्यूरेटर लखनऊ लेकर आई थी। इस हार के साथ घर पर LSG का जीत हार का अनुपात 1 के नीचे चला गया। यह भी विडंबना है कि IPL में इस समय खेल रही टीमों में सिर्फ़ उनकी विपक्षी टीम PBKS का ही घर पर जीत हार का अनुपात 1 से कम था।

Loading ...

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ज़हीर ने कहा, "यह निराशाजनक है कि IPL में टीम होम एडवांटेज का फ़ायदा उठाने की ओर देखती हैं लेकिन इस दृष्टि से सोचने पर ऐसा लगा नहीं कि क्यूरेटर ने ऐसा सोचा कि यह एक होम गेम है। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे इस मैच के लिए पंजाब अपना क्यूरेटर लेकर आई थी।

एक टीम के तौर पर हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और घरेलू चरण में बचे छह मैचों हम यहां अधिक से अधिक प्रभावी प्रदर्शन करने की ओर देख रहे हैं। एक टीम के तौर पर हम अलग तरह की सोच रखते हैं, हमारे अंदर लड़ने का जज़्बा है और भूख है।"

हां या ना: ऋषभ पंत पर 27 करोड़ का दबाव झलक रहा है

लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 13वें मुक़ाबले LSG vs PBKS से जुड़े अहम सवालों पर वरुण ऐरन का फ़ैसला

तेज़ गेंदबाज़ों की चोट की मार झेल रही LSG को एक ऐसी पिच की ज़रूरत थी जो स्पिन को मदद पहुंचाए। LSG ने इस मैच में सिर्फ़ दो तेज़ गेंदबाज़ खिलाए थे, जिसमें शार्दुल ठाकुर को अंतिम समय में जोड़ा गया था। शामर जोसेफ़ के रूप में उनके दल में सिर्फ़ एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ है।

अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्गुयुसन और मार्को यानसन की तिकड़ी के साथ मार्कस स्टॉयनिस के दो उपयोगी ओवरों की बदौलत PBKS LSG पर हावी रहा और उन्होंने 13 ओवर में 112 रन देकर कुल पांच विकेट चटकाए।

ज़हीर ने पिच के ग़लत आंकलन का हवाला देते हुए घरेलू टीम के लिए अनुकूल परिस्थितियां मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने कहा, "हम यही कह रहे हैं, हम उसी रणनीति के साथ खेलने जाएंगे जैसी जानकारी हमें क्यूरेटर से मिलेगी। हम इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं कर रहे। हमने पिछले सीज़न भी देखा था कि यहां पर बल्लेबाज़ों ने भी संघर्ष किया था। यह सब क्रिकेट में होता है लेकिन होम टीम को फ़ायदा मिलना चाहिए। हर किसी के योगदान की ज़रूरत है लेकिन हम मैच जीतने का अन्य तरीके ढूंढेंगे।"

पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान ऋषभ पंत ने भी कहा कि वह एक धीमी पिच की अपेक्षा कर रहे थे। उन्होंने एम सिद्धार्थ के रूप में अतिरिक्त स्पिनर खिलाने के लिए तेज़ गेंदबाज़ प्रिंस यादव को भी बाहर बैठा दिया था। जब उनसे पावरप्ले में तीन ओवर स्पिन से कराए जाने का सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, "हम यही सोच रहे थे कि हमें एक धीमी विकेट मिलेगी। हमें लगा कि यह होम गेम है इसलिए गेंद फंस कर आएगी। मेरे ख़्याल से स्टंप की लाइन में धीमी गेंद करने पर गेंद हल्का फंस ज़रूर रही थी लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। यह हमारा पहला होम गेम था और हम अभी भी यहां कि परिस्थितियों का आंकलन कर रहे हैं।"

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद घरेलू परिस्थितियों के प्रति असंतोष ज़ाहिर करने वाली LSG तीसरी टीम है। KKR ने स्पिन को अधिक मदद मिलने की वकालत की थी तो वहीं घर पर IPL में सबसे बेहतर जीत हार का अनुपात रखने वाली CSK का मानना है कि पिछले दो वर्षों से उन्हें घरेलू परिस्थितियों का आंकलन करने में कठिनाई हो रही है।

Zaheer KhanRishabh PantLucknow Super GiantsPunjab KingsLSG vs PBKSIndian Premier League

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.