Features

प्ले ऑफ़ मैचों में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने पाटीदार

केएल राहुल ने लगातार तीसरे सीज़न में बनाए 600 से अधिक रन

यह पूरी तरह से पाटीदार का दिन था  BCCI

5 - यह आईपीएल प्ले ऑफ़ मैचों में पांचवां शतक है। रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ़ से प्ले ऑफ़ में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। इससे पहले आरसीबी के लिए प्ले ऑफ़ में सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्रिस गेल का 89 था, जो उन्होंने 2011 में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ दूसरे क्वालीफ़ायर में बनाया था।

Loading ...
 ESPNcricinfo Ltd

4 - पाटीदार आईपीएल में शतक लगाने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह आईपीएल प्ले ऑफ़ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन चुके हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

263.63 - यह पाटीदार की पारी में स्पिनरों के विरुद्ध स्ट्राइक रेट है, जो कि आईपीएल में चौथा सर्वाधिक है। उन्होंने रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या की 22 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।

7 - यह आईपीएल 2022 में सातवां शतक था। इससे पहले 2016 में भी सर्वाधिक सात शतक लग चुके हैं।

0-6 - लखनऊ सुपर जायंट्स को प्ले ऑफ़ में पहुंचने वाली अन्य टीमों गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग चरण में दो-दो बार हराया था।

400 - इस मैच में 400 रन बने, जो कि आईपीएल प्ले ऑफ़ मैचों में तीसरा सर्वाधिक है। 2014 के दूसरे क्वालीफ़ायर में 428 रन बने थे, जबकि 2016 के फ़ाइनल में यह आंकड़ा 408 रन था।

4 - यह चौथा सीज़न था, जब केएल राहुल ने टूर्नामेंट में 600 से अधिक रन बनाए। वह 2018, 2020 और 2021 में भी 600+ रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज़ हैं। क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने ऐसा तीन-तीन बार किया है।

KL RahulRajat PatidarLucknow Super GiantsRoyal Challengers BengaluruIndiaRCB vs LSGIndian Premier League