Features

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : राहुल को मध्‍य ओवरों में करना होगा सुधार

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नज़र

मिडिल ओवर है केएल राहुल की समस्‍या  AFP/Getty Images

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में भले ही भारतीय सितारे कमाल नहीं दिखा पा रहे हों लेकिन उनके विदेशी खिलाड़‍ियों ने टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई हैं। यही वजह है कि वे अंक तालिका में आठ में से पांच जीत दर्ज करते हुए तीसरे स्‍थान पर हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आठ मैचों में चार जीत के साथ पांचवें स्‍थान पर है। चलिए तो एक बार इन दोनों के बीच होने वाले मैच के अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

राहुल की समस्‍या बहुत है

केएल राहुल इस बार चार बार 30 से अधिक रन तक पहुंचे हैं, लेकिन वह अंत में पारी को अगले गियर में नहीं डाल पा रहे हैं। 2018 से देखा जाए तो राहुल ने इस बार सबसे कम 114 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 1 से 6 ओवर के बीच उन्‍होंने आठ पारियों में 115 गेंद में 137 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। वहीं 7 से 15 ओवर के बीच छह पारियों में वह सबसे अधिक चार बार आउट हुए हैं, जबकि 96 गेंद में 107 रन बनाए हैं। इसके अलावा 16 से 20 ओवर के बीच दो पारियों में उन्‍होंने 28 गेंद में 30 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।

पावर हिटर्स की जंग

लखनऊ बनाम बेंगलुरु मैच में पावर हिटर्स के बीच की जंग भी देखने को मिलेगी। लखनऊ के निकोलस पूरन और मार्कस स्‍टॉयनिस और बेंगलुरु के ग्‍लेन मैक्‍सवेल इस जंग का हिस्‍सा होंगे। तीनों ही बल्‍लेबाज़ों ने आईपीएल 2023 में 150 से अधिक के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पूरन ने आठ पारियों में 30.9 की औसत और 195 के स्‍ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। वहीं स्‍टॉयनिस ने आठ पारियों में 30.9 के औसत और 155 के स्‍ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। वहीं मैक्‍सवेल ने आठ पा‍रियों में 36.9 की औसत और 187 के स्‍ट्राइक रेट से 258 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

पावरप्‍ले में चलता है बेंगलुरु का राज

आईपीएल 2023 में इस बार पावरप्‍ले की बात करें तो बेंगलुरु का राज चल रहा है। सभी टीमों में बेंगलुरु ने आठ पारियों में 9.6 के सबसे अधिक रन रेट से रन बनाया है। प्रति विकेट गिरने पर उन्‍होंने 46 रन बनाए हैं, जबकि प्रत्‍येक 28 गेंद में उनका कोई विकेट गिरा है। वहीं बात अगर गेंदबाज़ी की आए तो इसमें भी बेंगलुरु अव्‍वल है। उन्‍होंने आठ पारियों में सबसे अधिक 18 विकेट चटकाए हैं, जबकि 7.5 के इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं।

विदेशी खिलाड़‍ियों के भरोसे लखनऊ

विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्‍टॉयनिस और निकोलस पूरन जहां लखनऊ के लिए आगे बढ़कर आए हैं तो वहीं भारतीय सितारे अभी तक नहीं चल पाए हैं। केएल राहुल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, आयुष बदोनी भी केवल पिछले मैच में ही अच्‍छा प्रदर्शन कर पाए थे। क्रुणाल पंड्या भी बल्‍ले से अभी तक ख़ास नहीं कर पाए हैं, तो दीपक हुड्डा का भी बल्‍ला भी शांत रहा है। मेयर्स ने 37.1 की औसत और 161 के स्‍ट्राइक रेट से 297 रन, स्‍टॉयनिस ने 30.9 की औसत और 155 के स्‍ट्राइक रेट से 216 रन, पूरन ने 30.9 की औसत और 195 के स्‍ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी राहुल ने 34.3 की औसत और 115 के स्‍ट्राइक रेट से 274 रन, आयुष ने 21.3 की औसत और 144 के स्‍ट्राइक रेट से 128 रन, क्रुणाल ने 21.6 की औसत और 119 के स्‍ट्राइक रेट से 108 रन, दीपक ने 7.4 की औसत और 91 के स्‍ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं।

KL RahulNicholas PooranMarcus StoinisGlenn MaxwellLucknow Super GiantsRoyal Challengers BengaluruRCB vs LSGIndian Premier League

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26