News

मयंक यादव : हमने विकेट के आंकलन में ग़लती की

LSG के ख़राब सफ़र के पीछे टीम के तेज़ गेंदबाज़ ने रणनीति को वजह बताया

Mayank Yadav पिछले मैच में रहे थे काफ़ी महंगे  BCCI

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सफ़र बेहद ख़राब रहा है और इसके पीछे टीम के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने विकेट को पहचानने में हुई ग़लती को बताया है। उनका मानना है कि टीम ने विकेट को पहचानने में देरी की जिसकी वजह से उनको नुकसान हुआ है।

Loading ...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से इकाना में शुक्रवार को होने वाले मुक़ाबले से पहले पत्रकार वार्ता में मयंक ने कहा, "जो विकेट हमें मिले हैं, उसके आंकलन में हमने देरी की, हमने ग़लती की है, लेकिन अभी भी हमारे पास तीन मैच हैं और प्‍लेऑफ में जाने का मौक़ा है।"

मयंक पिछले सीज़न की तरह 150 किमी प्रति घंटा की गति से गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं। वह एक बड़ी चोट के बाद लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं और वह भी जानते हैं कि अभी उनके शरीर को उनका साथ देने में थोड़ा समय लगेगा।

गति कम की वजह पर उन्‍होंने कहा, "मैंने गेंदबाज़ी में कोई बदलाव नहीं किया है। बड़ी चोट लगी थी, जिसकी वजह से मैं लंबे समय तक बाहर रहा, तो मुझे अपने शरीर को समय देना पड़ेगा जिससे वह गति वापस आए। सेंटर ऑफ़ एक्‍सीलेंस का मेरी वापसी में बहुत अहम योगदान रहा। मुझे नहीं पता था कि मैं यह सीज़न खेल भी पाऊंगा या नहीं लेकिन उन्‍होंने काफ़ी मेहनत की और मैं यह सीज़न खेल पाया।"

उन्‍होंने आगे कहा, "मेरा यूएसपी है यही है कि मेरे को विकेट से असर नहीं पड़ता है। मैं हर विकेट पर गेंदबाज़ी कर सकता हूं। यहां पर भी उसी हिसाब से गेंदबाज़ी करूंगा। जहां तक गेंदबाज़ी में इस सीज़न वैरिएशन लाने की बात है तो मैं पहले भी यही करता था, लेकिन पिछले सीज़न मुझे जो भी मैच खेलने का मौक़ा मिला, उसमें मुझे तेज़ गति, गुड लेंथ पर ही गेंद करने की मांग थी। इस बार मुझे इस तरह से विकेट मिले जिस पर मैं वैरिएशन कर पा रहा हूं।"

Mayank YadavLucknow Super GiantsRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26