News

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच होंगे वेड

गुजरात टाइटंस के लिए वेड ने 12 IPL मैचों में हिस्सा लिया है

वेड ने गुजरात टाइटंस की तरफ़ से 12 IPL मैच खेले हैं  BCCI

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व T20 विश्व कप चैंपियन मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। 37 वर्षीय वेड हाल ही में BBL में प्लेयर के तौर पर होबार्ट हरिकेन्स की टीम का हिस्सा थे। होबार्ट इस सीज़न पहली बार BBL चैंपियन बनी थी।

Loading ...

गुजरात टाइटंस की तरफ़ से वेड ने 12 IPL मैच खेले हैं। वह पिछले टीम सीज़न से गुजरात की टीम का हिस्सा हैं। जब गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी, तब भी वह टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दुनिया भर की T20 लीगों हिस्सा लिया है। हाल ही में उन्होंने ILT20 में हिस्सा लिया था।

276 मैचों में 5267 रन बनाने वाले वेड छोटे फ़ॉर्मेट में एक ओपनिंग बल्लेबाज़ और फ़िनिशर, दोनों रूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उनका सबसे यादगार लम्हा 2021 T20 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया को अविश्वसनीय जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाना था। उन्होंने अक्तूबर 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था ।

Matthew WadeGujarat TitansIndian Premier League