News

चोटिल मैक्सवेल की जगह पर PBKS की टीम के साथ जुड़ेंगे मिचेल ओवेन

अगर पेशावर ज़ल्मी PSL के नॉकआउट चरण में जाता है तो ओवेन प्लेऑफ़ के दौरान ही टीम के साथ जुड़ सकेंगे

मिचेल ओवेन BBL के पिछले संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे  Getty Images

पंजाब किंग्स (PBKS) ने मिचेल ओवेन को ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर अपनी टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल उंगली टूटने के कारण IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। ओवेन 3 करोड़ की क़ीमत पर PBKS से जुड़ेंगे। ओवेन फ़िलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा (PSL) ले रहे हैं, जहां वह पेशावर ज़ल्मी की टीम का हिस्सा हैं।

Loading ...

ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि ओवेन ज़ल्मी का सीज़न समाप्त होते ही भारत के लिए रवाना होंगे। इस समय PSL में ज़ल्मी छह टीमों में पांचवें स्थान पर है और नौ मई को अपना आख़िरी लीग मुक़ाबला खेलेगी। अगर वे प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करते हैं, तो ओवेन का PSL अभियान 18 मई तक चल सकता है, जो PBKS के आख़िरी ग्रुप मैच के दो दिन बाद और IPL प्लेऑफ़ शुरू होने से ठीक पहले की तारीख़ है। ओवेन पिछले साल के अंत में IPL नीलामी के लिए रजिस्टर हुए थे और भले ही वह अंतिम सूची में नहीं आ पाए, लेकिन वह रिप्लेसमेंट के तौर पर IPL में शामिल होने के लिए उपलब्ध थे।

23 वर्षीय ओवेन ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया से आते हैं। हाल के BBL संस्करण में वह उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने वहांसबसे ज़्यादा रन बनाए और होबार्ट हरिकेंस को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।

फ़ाइनल में उन्होंने 42 गेंदों में 108 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। BBL में ओवेन ने 11 पारियों में 452 रन बनाए, जहां उनका औसत 45.20 और स्ट्राइक रेट 203.60 का रहा। इसके बाद उन्होंने SA20 और PSL में भी हिस्सा लिया। रिकी पोंटिंग, जो PBKS के मुख्य कोच हैं, BBL में हरिकेन्स के स्ट्रैटेजी हेड के रूप में ओवेन के प्रदर्शन पर नज़र बनाए हुए थे।

PSL में ओवेन ने ज़ल्मी के लिए कॉर्बिन बॉश की जगह ली थी, जिन्होंने चोटिल लिज़ार्ड विलियम्स की जगह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने का फ़ैसला किया था। इसके चलते PCB ने बॉश को क़ानूनी नोटिस भेजा और उन्हें PSL से एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया

बॉश ने IPL 2025 में MI के लिए दो मैच खेले हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "मैं PSL से हटने के अपने फ़ैसले पर गहरा पछतावा महसूस करता हूं और पाकिस्तान के लोगों, पेशावर ज़ल्मी के फै़ंस और क्रिकेट समुदाय से माफ़ी मांगता हूं।"

Mitchell OwenRicky PontingCorbin BoschBeuran HendricksThunder vs HurricanesBig Bash League