मो बोबाट: विराट को नेतृत्व करने के लिए कप्तानी के तमगे की ज़रूरत नहीं है
RCB के क्रिकेट निदेशक ने कहा, "फ़ाफ़ ने विराट पर काफ़ी भरोसा जताया था और हमें पूरा यक़ीन है कि रजत भी उन पर भरोसा करेंगे"

विराट कोहली भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान न बने हों और फ्रेंचाइज़ी ने उनकी जगह रजत पाटीदार को चुना हो, लेकिन RCB के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट के मुताबिक, कोहली को टीम में नेतृत्व करने के लिए "कप्तानी का तमगा" नहीं चाहिए।
बोबाट ने बेंगलुरु में हुए एक कार्यक्रम में कहा, "विराट भी एक (कप्तानी के लिए) विकल्प थे और इसमें कोई दो राय नहीं। मुझे पता है कि प्रशंसक सबसे पहले विराट की ओर झुकते, लेकिन हमने रजत के लिए भी काफ़ी समर्थन देखा है। विराट को लेकर मेरी राय यह है कि उन्हें नेतृत्व करने के लिए कप्तानी के तमगे की ज़रूरत नहीं है। हमने सभी ने देखा है कि नेतृत्व उनकी सबसे मज़बूत प्रवृत्तियों में से एक है। यह उनके स्वभाव में है। वह किसी भी स्थिति में टीम का नेतृत्व करते हैं।"
कोहली ने 2013 से 2021 तक RCB की कप्तानी की थी, जिसके बाद उन्होंने इस भूमिका से हटने का फै़सला किया। 2023 में जब नियमित कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी चोटिल थे, तब कोहली ने तीन मैचों में टीम की कप्तानी की।
RCB के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट को भरोसा है कि कोहली भले ही नामित कप्तान न हों, लेकिन रजत पाटीदार भी उन पर उसी तरह निर्भर करेंगे, जैसे उनके फ़ाफ़ डुप्लेसी ने किया था।
बोबाट ने कहा, "पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि विराट हर मायने में एक लीडर हैं। एंडी (फ्लावर, मुख्य कोच) और मैं उन पर काफ़ी निर्भर रहते हैं। फ़ाफ़ ने भी उनकी सलाह ली थी और हमें पूरा यक़ीन है कि रजत भी उन पर भरोसा करेंगे।
"पिछले साल भी जब फ़ाफ़ कप्तान थे, तब हमने विराट के नेतृत्व के गुणों को बखू़बी देखा था। उन्होंने बल्ले से उदाहरण पेश किया--पिछले सीज़न में उनके द्वारा बनाए गए रनों की संख्या और उनका स्ट्राइक रेट हमारी टीम के लिए बेहद अहम थे। मैं दो-तीन ऐसे उदाहरण सोच सकता हूं, जहां उन्होंने बिल्कुल असंभव लगने वाले मौक़ों पर रन-आउट किए और विकेट लेने के मौक़े बनाए। वह अपनी ऊर्जा से टीम का मनोबल बढ़ाते हैं। सभी ने देखा है कि उन्हें संघर्ष पसंद है, चुनौतियों का सामना करना पसंद है और वह वही खिलाड़ी बनना चाहते हैं जो टीम को जीत की दहलीज़ तक ले जाए।
RCB के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने खुलासा किया कि विराट कोहली भी रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने की चर्चाओं में सक्रिय रूप से शामिल थे।
बोबाट ने कहा, "एंडी (फ्लावर) और मैंने इस हफ़्ते अहमदाबाद में विराट के साथ कुछ समय बिताया और उनसे कप्तानी को लेकर विस्तार से चर्चा की। जो सबसे स्पष्ट बात थी, वह यह कि विराट इस फै़सले को लेकर बेहद उत्साहित और ऊर्जा से भरपूर थे। वह रजत के लिए उतने ही खु़श हैं, जितने हम। उन्हें पता है कि रजत इस अवसर के पूरी तरह हक़दार हैं और वह उनके साथ खड़े हैं।"
IPL 2024 में विराट कोहली RCB की शानदार वापसी के केंद्र में थे। शुरुआती आठ में से सिर्फ़ एक मैच जीतने के बाद, RCB ने लगातार छह मुक़ाबले जीतकर प्लेऑफ़़ में जगह बनाई। हालांकि वे एलिमिनेटर में हार गए, लेकिन कोहली ने 15 पारियों में 741 रन बनाकर पर्पल कैप जीती।
मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कोहली की प्रेरणा और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा, "एक 36 वर्षीय क्रिकेटर, जिसने खेल में सब कुछ हासिल कर लिया हो, उसके अंदर इतनी ऊर्जा और जुनून देखना सच में विशेष है। मैं इसके लिए उनका बहुत सम्मान करता हूं। युवा भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के लिए यह शानदार प्रेरणा है कि वे कोहली के साथ काम करें। पिछले सीज़न में ड्रेसिंग रूम के भीतर से इसे देखना मेरे लिए ख़ास अनुभव था।"
"मेरा अनुभव ख़ासतौर पर पिछले सीज़न के पहले हाफ़ में उनके साथ शानदार रहा, जब हम संघर्ष कर रहे थे और उन्होंने टीम के बदलाव में अहम भूमिका निभाई। जिस तरह उन्होंने खु़द को तैयार किया, जिस तरह से वह हर दिन सोचते और अभ्यास करते हैं, उसने मेरे मन में उनके लिए और भी अधिक सम्मान बढ़ा दिया।"
नए कप्तान रजत पाटीदार ने भी कहा कि उन्होंने कोहली के साथ कई अच्छी साझेदारियां की हैं और वे सुझाव लेने से नहीं हिचकेंगे।
पाटीदार ने कहा, "यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक से सीखने का शानदार अवसर है। मैंने उनके साथ कई साझेदारियां की हैं, इसलिए मैं उन्हें अच्छी तरह समझता हूं। उनकी अनुभव और रणनीतियां निश्चित रूप से मेरी कप्तानी में मदद करेंगी।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.