News

छोटे छोटे प्रयासों से भारतीय टीम को और बेहतर बनाना चाहते हैं मॉर्केल

मॉर्केल ने कहा कि वह गेंदबाज़ी कोच के तौर पर सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं

मॉर्केल ने कहा कि भारतीय के पास एक ऐसा दल है जो ख़ुद से संचालित होता है  Associated Press

मोर्ने मॉर्केल गेंदबाज़ी कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इस समय भारतीय टीम चेन्नई में आगामी बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयारी कर रही है। इस दौरान मॉर्केल ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य पहले से ही पूरी तरह से तैयार भारतीय टीम को और बेहतर स्थिति में पहुंचाना होगा।

Loading ...

मॉर्केल ने गेंदबाज़ी कोच के रूप में पारस महाम्ब्रे की जगह ली है। मॉर्केल ने bcci.tv से कहा, "यह एक ऐसा दल है जो ख़ुद से संचालित होता है। इसी को संरक्षित करना और छोटे छोटे प्रयासों से इसे और बेहतर करने का उद्देश्य है। जब मैं विमान में बैठा हुआ था तब मैं यही सोच रहा था कि हम काफ़ी भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो इस दल का नेतृत्व करेंगे। हमारी ज़िम्मेदारी होगी कि हम उनका समर्थन करें और जितना संभव हो हम उतना बेहतर सुझाव उन्हें दे सकें।"

गेंदबाज़ी कोच के लिए मॉर्केल का नाम मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सुझाया था जो IPL 2022 और 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ काम कर चुके थे। मॉर्केल ने कहा कि उनकी कोशिश यही होगी कि वह खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य स्थापित करें और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाने के लिए उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं।

"मैंने इनमें से काफ़ी खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ क्रिकेट खेली है। मैंने इनमें से कुछ खिलाड़ियों के साथ IPL के दौरान चर्चा भी की है। आज के दिन का उद्देश्य तो खिलाड़ियों को समझना और उनकी मज़बूती-कमज़ोरियों पर बात करने का था ताकि आगामी श्रृंखला के लिहाज़ से उनके लक्ष्य निर्धारित किए जा सकें। आज हमारे बीच यही चर्चा हुई और मैं इस संबंध में उनके पेशेवर रवैए को देखकर बेहद प्रभावित हुआ। जब कोई खिलाड़ी सहज महसूस करने लग जाता है तभी उसके भीतर से बेहतर प्रदर्शन निकाला जा सकता है।"

गेंदबाज़ी कोच के पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर मॉर्केल ने कहा कि उन्होंने इस ख़बर को सबसे पहले अपने पिता के साथ साझा किया था।

"यह (नियुक्ति) मेरे लिए बेहद विशेष क्षण था। पांच से सात मिनट तक मैंने इसका आनंद उठाया और इसके बाद मैंने इस सूचना को अपने परिवार के साथ साझा किया। सबसे पहले मैंने अपने पिता को फ़ोन किया। मैंने उनसे इस बारे में बात की। ऐसे क्षण में आप सबसे पहले अपनी पत्नी के साथ खुशी के लम्हे को साझा करते हैं लेकिन मैंने सबसे पहले अपने पिता से बात की।"

"मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं। मुझे पता है कि लोगों की यही आशा होगी कि टीम हर मैच जीते। खुशकिस्मती से मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसे दिनों का अनुभव किया है और मैं अपने इस अनुभव को साझा भी कर सकता हूं।"

Morne MorkelGautam GambhirBangladeshIndiaBangladesh tour of India