मैच (23)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (3)
SL vs NZ (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
AFG vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत के गेंदबाज़ी कोच बने मोर्ने मॉर्केल

मॉर्केल इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज़ी कोच रह चुके हैं

Morne Morkel sends one down at training

मॉर्केल गंभीर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं  •  Getty Images

साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मॉर्केल को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गाया है। मॉर्केल की नियुक्ति से भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ़ पूर्ण हो गया। इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच के रूप में रायन टेन डेशकाटे और अभिषेक नायर शामिल हैं।
ESPNcricinfo ने पहले ही बताया था कि मॉर्केल गेंदबाज़ी कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। गेंदबाज़ी कोच के लिए मॉर्केल के अलावा भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आर विनय कुमार को भी शॉर्टलिस्ट किया गया था। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी।
मॉर्केल दिसंबर 2023 तक पाकिस्तान के गेंदबाज़ी कोच थे। उनका नाम गंभीर ने बोर्ड को सुझाया था। गंभीर मॉर्केल के साथ IPL के दो सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स के दल में काम कर चुके थे और इसके साथ ही वह SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए भी मॉर्केल के साथ काम कर चुके थे।
प्रारंभिक रूप से मॉर्केल के सामने भारतीय टीम के घरेलू टेस्ट दौरे की चुनौती होगी, जिसमें भारत को बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। इसके अलावा इस साल के अंत में भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने भी जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में भारत 1992 के बाद पहली बार पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा।
भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा थे। अभी इस बात को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि आख़िर बहुतुले कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा रहेंगे या नहीं। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जाडेजा और कुलदीप यादव के इतर भी स्पिन गेंदबाज़ों का एक समूह तैयार करने के पक्ष में है। ऐसे में अगर बहुतुले को स्थाई तौर पर शामिल नहीं किया जाता है तब उन्हें स्पिन कंसलटेंट की भूमिका दी जा सकती है।
मॉर्केल ने अपने 12 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय करियर में 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 T20I खेले जिसमें उन्होंने 544 विकेट निकाले। LSG और पाकिस्तान की टीम को कोचिंग देने के अलावा वह 2023 के महिला T20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। वहीं हाल ही में हुए पुरुष T20 विश्व कप में वह नामीबिया की टीम के साथ भी कम कर चुके हैं।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसलटेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।