भारत में टी20 सीरीज़ के लिए मुजीब की अफ़ग़ानिस्तान टीम में वापसी
राशिद भी टीम में लेकिन कमर की सर्जरी की वजह से उनके खेलने की संभावनाएं कम हैं

मुजीब उर रहमान को भारत में आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम में चुना गया है। 22 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर यूएई में टी20 सीरीज़ के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे और इसके बजाय बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए एक्शन में थे। हालांकि, मुजीब का बीबीएल कार्यकाल अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) द्वारा शेष बीबीएल के लिए उनका अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) रद्द करने के बाद छोटा हो गया है।
एसीबी ने 25 दिसंबर को घोषणा की थी कि मुजीब सहित तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और नवीन उल हक़ को बोर्ड यह बताने के बाद मंजूरी देगा कि उनका 2024 के लिए केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का इरादा नहीं है। तीनों खिलाड़ियों को बताया गया था अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अगले दो वर्षों के लिए एनओसी के लिए अयोग्य" और किसी भी मौजूदा एनओसी को रद्द कर दिया जाएगा।
एसीबी के अनुसार, फ़ारूक़ी और नवीन ने बोर्ड के साथ बातचीत के बाद संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ अपनी हालिया टी20आई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान के लिए प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने फिर से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताई थी।
जुलाई 2023 के बाद भारत में मुजीब का पहला टी20आई होगा। मुजीब एक मज़बूत स्पिन आक्रमण का हिस्सा हैं जिसमें राशिद खान, क़ैस अहमद और नूर अहमद शामिल हैं। अफ़ग़ानिस्तान के नियमित टी20आई कप्तान राशिद को 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनके खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि वह पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं जिसने उन्हें बीबीएल और यूएई के ख़िलाफ़ टी20आई सीरीज़ से भी बाहर कर दिया था। पता चला है कि वह 10 दिन बाद ही दोबारा गेंदबाज़ी शुरू करेंगे। यूएई में कप्तानी करने वाले बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़दरान भारत में भी टीम की कप्तानी करेंगे। वही रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बैकअप विकेटकीपर इकराम अलीखिल होंंगे।
यूएई मे टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद इशाक़, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली को नहीं चुना गया है। रहमत शाह ने टीम में अपना स्थान बरक़रार रखा। वह टी20आई क्रिकेट में अनकैप्ड हैं और उन्होंने जुलाई 2022 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है। यूएई में रिज़र्व में रहने वाले गुलबदीन नैब और अलीखिल को टीम में चुना गया है।
यह भारत के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान की पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ होगी। तीन मैचों की सीरीज़ 11 जनवरी को मोहाली में शुरू होगी, जिसके बाद टीमें क्रमशः 14 जनवरी और 17 जनवरी को आख़िरी दो मैचों के लिए इंदौर और बेंगलुरु जाएंगी।
इस साल के अंत में जून में वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के लिए आख़िरी टी20आई सीरीज़ होगी।
अफ़गानिस्तान की टीम
इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, नज़ीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शराफु़द्दीन अशरफ़, मुजीब उर रहमान, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद ख़ान।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.