सुपर ओवर ड्रामा : रोहित रिटायर हर्ट हुए थे या रिटायर आउट?
अगर रोहित रिटायर आउट हुए थे तब क्या उन्हें दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी की अनुमति मिलनी चाहिए थी?
रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड वाला ये मुक़ाबला क्या सबसे रोमांचक टी20आई है ?
बेंगलुरु में दो-दो सुपर ओवर के बाद आख़िरकार भारत ने अफ़ग़ानिस्तान का किया सूपड़ा साफ़बेंगलुरु में भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए टी20आई मुक़ाबले का ड्रामा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैच के नतीजे तक पहुंचने के लिए दो सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा लेकिन इन्हीं सुपर ओवर के बीच एक ऐसा सवाल पनपा जो अभी तक बना हुआ है। रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर के दौरान रिटायर आउट हुए थे या रिटायर हर्ट?
दरअसल पहले सुपर ओवर के दौरान ऐसा समझा गया था कि रोहित रिटायर आउट होकर मैदान छोड़कर चले गए। अगर हम ICC के प्लेइंग कंडीशन का रुख़ करें तो वहां साफ़ तौर पर उल्लेखित है कि अगर कोई बल्लेबाज़ पहले सुपर ओवर में आउट हो जाता है तो वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी नहीं कर सकता।
हालांकि मैच से संबंधित अधिकारियों ने भी इस घटना को लेकर कोई साफ़ तस्वीर पेश नहीं की है। लेकिन अगर रोहित रिटायर हर्ट हुए थे, तभी वह दोबारा बल्लेबाज़ी करने आ सकते थे।
रोहित ने पहले सुपर ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए, जिसके बाद वह सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले गए। अब भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद पर दो रन बनाने थे और स्ट्राइक यशस्वी जायसवाल के पास थी। हालांकि तभी भारत ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बदलाव किया और वहां रोहित की जगह रिंकू सिंह को भेज दिया गया।
अगर रोहित रिटायर्ड आउट हुए थे तो ऐसा फ़ैसला इस मंशा के साथ लिया गया होगा कि अंतिम गेंद पर दौड़ने के लिए भारतीय टीम के पास एक क्विक रनर उपलब्ध हो। जायसवाल के बल्ले का गेंद ने किनारा लिया और सिर्फ़ एक ही रन मिल पाया। जिसके बाद भारत को दूसरा सुपर ओवर खेलने की तैयारी करनी पड़ी। हालांकि इस बार ख़ुद रोहित, रिंकू के साथ मैदान पर उतरे।
पहले सुपर ओवर में चेज़ करने वाली टीम इंडिया को अब पहले बल्लेबाज़ी करनी थी। रोहित ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद पर वह एक ही रन बटोर पाए। हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर रिंकू का विकेट गिर गया और रोहित भी रन आउट हो गए। लेकिन रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही दो गेंद पर दोनों विकेट ले लिए।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की बातें सुनकर तो ऐसा ही लगा जैसे वह यह स्वीकार रहे हैं कि रोहित ने ख़ुद को रिटायर आउट ही किया था। इतना ही नहीं, द्रविड़ ने इस घटना की तुलना IPL 2022 में रविचंद्रन अश्विन के रिटायर आउट होने से भी की।
द्रविड़ ने कहा, "ख़ुद को आउट करना अश्विन स्तरीय सोच थी।"
अफ़ग़ानिस्तान की टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट से भी मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता के दौरान रोहित वाले घटनाक्रम के बारे में पूछा गया कि क्या मैच से संबंधित अधिकारियों ने उनसे यह जानकारी साझा की थी कि रोहित रिटायर आउट थे या रिटायर हर्ट?
ट्रॉट ने कहा, "मुझे कोई जानकारी नहीं है। क्या इससे पहले दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं यही कहना चाहता हूं। यह एक तरह से नया है। नए तरह के नियम बनते रहते हैं। मैं बस यही कहना चाह रहा हूं कि हम नियमों और दिशानिर्देशों का परीक्षण करते रहे।"
बिहार क्रिकेट का वो हर सच जो आपको देखना चाहिए
तेजस्वी यादव ने उम्मीद तो जगाई है लेकिन अड़चने एक नहीं कई हैंट्रॉट शायद यह बताना चाह रहे थे कि मैच से संबंधित अधिकारियों और टीम के बीच संवाद में थोड़ी और स्पष्टता की दरकार थी। हालांकि उन्होंने रोहित के घटनाक्रम से ज़्यादा दूसरे सुपर ओवर के लिए अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी की पसंद का मामला उठाया।
दरअसल अफ़ग़ानिस्तान, पहला सुपर ओवर डालने वाले अज़मतउल्लाह ओमारज़ाई से ही दूसरा सुपर ओवर भी डलवाना चाहता था। हालांकि आईसीसी के प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक़ पिछले सुपर ओवर में गेंदबाज़ी कर चुका गेंदबाज़ अगले सुपर ओवर में गेंदबाज़ी नहीं कर सकता।
ट्रॉट ने कहा, "हमें इसके बारे में नहीं बताया गया। हम चाहते थे कि अज़मत दूसरा सुपर ओवर भी डालें। फ़रीद ने अच्छी गेंदबाज़ी की। लेकिन इन चीज़ों पर अभी और स्पष्टता की ज़रूरत है। क्योंकि ऐसा घटित हुआ है, तो ज़ाहिर है इनके बारे में समझाया जाएगा। अगर ये नियम हैं, तो अच्छी बात है। मुझे लगता है कि हमने एक अच्छा मुक़ाबला खेला और ये सब बातें, चर्चा का बिंदु नहीं होनी चाहिए।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.