यह रवि भारत की जीत का सूरज बनकर आया है और भारत की जीत की किरण अपने साथ लेकर आया है, लॉन्ग ऑफ पर लपके गए हैं, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर और उस पर बड़ा प्रहार किया लेकिन संपर्क पर्याप्त नहीं था, रिंकू ने अपनी बायीं तरफ़ दोनों हाथों कैच को लपक लिया हल्का झुकते हुए, दूसरे सुपर ओवर में बिश्नोई के नाम दूसरा विकेट, रिंकू के नाम दूसरा कैच और भारत के नाम सीरीज़ की तीसरी जीत, एक हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ समाप्ति हुई इस सीरीज़ की, चिन्नास्वामी के प्रशंसक इससे बड़े एंटरटेनमेंट की उम्मीद नहीं कर सकते थे
भारत vs अफ़ग़ानिस्तान, तीसरा टी20आई at बेंगलुरु, IND v AFG, Jan 17 2024 - मैच का परिणाम
भारतीय टीम ने ट्रॉफ़ी कलेक्ट कर ली है और प्रशंसकों ने काफ़ी स्मृतियां कलेक्ट की हैं। इसी के साथ हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि। हालांकि अभी अगले ही हफ़्ते इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ भी शुरु होनी है। तब तक के लिए विदा दीजिए।
रोहित - इससे पहले आईपीएल में भी मैं एक ही मैच में तीन बार बल्लेबाज़ी कर चुका हूं। यह गेम हमारे लिए काफ़ी अच्छा होने के साथ-साथ अहम भी था। रिंकू ने पिछले कुछ सीरीज़ में जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उसमें उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। जब भी उन्हें मौक़ा मिला है, उन्होंने काफ़ी प्रभावित किया है।
शिवम - मैंने पहली बार अपने जीवन में इस तरह का अवॉर्ड जीता है इसलिए यह मेरे लिए ख़ास है। हमें लगा नहीं था कि यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचेगा। लेकिन यही खेल है। मैंने इस सीरीज़ में ख़ुद के भीतर काफ़ी सुधार पाया है।
शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड दिया गया है, जबकि रोहित प्लेयर ऑफ़ द मैच बने हैं।
इब्राहिम ज़दरान - हमने जिस तरह से क्रिकेट खेली मैं उससे काफ़ी संतुष्ट हूं। हमने इससे पहले इस तरह की क्रिकेट कभी नहीं खेली थी। ख़ासतौर पर भारत जैसे पूर्ण सदस्यों के ख़िलाफ़। हमने अच्छे रन स्कोर किए। टी20 विश्व कप से पहले यह सब हमारे लिए यह सबकुछ काफ़ी मायने रखता है।
11.35 pm - रोहित और कोहली आपस मेें चर्चा कर रहे हैं। इस जीत का श्रेय रोहित को जाता है और सेहरा भी उन्हीं के सिर सजना चाहिए। पहले शतक लगाया उन्होंने और फिर दोनों सुपर ओवर में अहम रोल अदा किया कप्तान ने।
जनत नए बल्लेबाज़ यॉर्कर गेंद पांचवें स्टंप की लाइन में और उसे बल्ले के जड़ से प्वाइंट पर ही खेल पाए, फील्डर तैनात था
ओवर द विकेट लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, बैकफुट से पुल किया नबी ने और रिंकू ने लॉन्ग ऑफ पर दायीं तरफ़ दौड़ते हुए गेंद को लपक लिया अपने सीने की ऊंचाई पर, रिंकू मौक़ा गंवाने में विश्वास नहीं रखते, और अब ऐसा लगता है जैसे बिश्नोई को गेंद थमाने का निर्णय काम कर गया है, हालांकि अभी भी मंज़िल दूर है
आवेश और बिश्नोई दोनों ही तैयार थे गेंदबाज़ी के लिए लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों का इंतज़ार करने के बाद गेंद बिश्नोई को दी गई है, नबी और गुरबाज़ बल्लेबाज़ी करने आए हैं
ऑफ स्टंप के बाहर शफल कर गए थे और रोहित रन आउट हो गए हैं स्ट्राइकर एंड पर, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद डाली थी, संजू मिस कर गए, लेकिन रोहित दौड़ पड़े और कीपर गुरबाज़ ने मिस नहीं किया और गेंद को स्टंप्स पर दे मारा, रोहित आधी पिच पर भी नहीं पहुंच पाए थे तब तक और अब अफ़ग़ानिस्तान के जबड़े से जीत छीननी होगी भारत को, क्या आवेश से गेंदबाज़ी कराएंगे या कुलदीप पर भरोसा जताएंगे रोहित?
संजू सैमसन को भेजा गया है अंतिम दो गेंदों के लिए
कॉट बिहाइंड की अपील की है कीपर ने, एक रीव्यू का विकल्प होता है सुपर ओवर में इसलिए फैसला टीवी अंपायर के पास गया है। ऑफ स्टंप के बाहर कटर गेंद थी, रिंकू ने शरीर के काफी दूर बल्ला घुमाया लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, टीवी अंपायर ने अल्ट्रा एज, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले को लगकर गई थी इसलिए ऑनफील्ड अंपायर को अपना निर्णय बदलना होगा
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को ड्राइव किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और अब स्ट्राइक आएगी रिंकू के पास, रिंकू के स्ट्राइक पर आते ही चिन्नास्वामी रिंकू-रिंकू के शोर से गूंज उठा है
छक्के की बरसात के बाद अब चौके की सौगात, हालांकि एक हाथ छूट गया था बल्ले से लेकिन फिर भी थर्ड की तरफ चौका मिल गया, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को कवर की तरफ प्रहार करना चाहते थे
ओवर द विकेट, हिटमैन का जलवा जारी है, जीत लगता है उन्हीं के कंधों पर सवार होना चाहती है, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ जड़ दिया
एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी से ज़्यादा थ्रिल है इस मैच में, अब रोहित और रिंकू आएंगे बल्लेबाज़ी करने
अफ़ग़ानिस्तान की ओर से फ़रीद गेंदबाज़ी करेंगे, द्रविड़ की अंपायरों के साथ चर्चा हुई है
अभी भी नतीजा नहीं निकला है, एक और सुपर होगा?, द्रविड़ भी हंस पड़े हैं, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले किनारा लेकर कीपर के पास गई और रिंकू दौड़ पड़े स्ट्राइकर एंड पर लेकिन गुरबाज़ भी क्रीज़ के पास पहुंच गए
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को रोहित ने प्वाइंट की तरफ़ कट किया लेकिन एक ही रन मिल पाएगा और अब रोहित चले गए हैं डगआउट में उनकी जगह पर रिंकू आएंंगे ताकि आख़िरी गेंद पर दौड़ने में समस्या ना हो
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और रोहित ने उसे कवर के ऊपर से खे दिया एक और बड़े शॉट के लिए मैच अब भारत के पक्ष में झुक गया है लेकिन अभी भी काम अधूरा है
पटकी हुई गेंद और रोहित ने उसे मिडविकेट के ऊपर से दर्शक दीर्घा में भेज दिया आधे दर्जन रनों के लिए
फुलर गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, जायसवाल लैप के लिए गए लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग पर
पैड्स पर लगी गेंद और रन के लिए भागे रोहित लेकिन बाल-बाल बचे जायसवाल, लो फुल टॉस गेंद को पुल करना चाहते थे रोहित लेकिन संपर्क नहीं बैठा पाए, अगर गुरबाज़ ने डायरेक्ट हिट लगा दी होती तो जायसवाल को जाना होता
भारत की तरफ़ से कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी बल्लेबाज़ी करने आएगी
ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और उसे ऑफ साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, तीन रन आ गए आख़िरी गेंद से, शॉर्ट रन भी चेक किया अंपायर ने लेकिन तीन रन मिलेंगे, कीपर ने आवेश की तरफ गेंद फेंकी थी लेकिन गेंद नबी के शरीर से लगकर लॉन्ग ऑन की दिशा में गई और जहां एक रन आना चाहिए था मुश्किल से वहां दो अतिरिक्त रन और मिल गए. अब भारत को जीतने के लिए 17 रन बनाने होंगे
हवा में खेला है इस बार लॉन्ग ऑन के ऊपर से और बटोर लिए आधे दर्जन रन, यॉर्कर लेंथ पर रखना चाहते थे मुकेश लेकिन लेग स्टंप की लाइन में लो फुल टॉस गेंद कर बैठे और उसे बल्लेबाज़ ने भेज दिया दर्शक दीर्घा में
फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे डीप कवर पर खेला लेकिन शरीर के काफ़ी दूर, सुंदर ने डीप में बायीं तरफ़ दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया और संजू के पास भेजा
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद, रूम बनाकर कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर और शॉर्ट थर्ड के बीच में से होती हुई चली गई सीमारेखा के बाहर
ऑफ स्टंप पर एक बार फिर यॉर्कर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला बल्ले के जड़ से लॉन्ग ऑन कीव दिशा में
ब्लॉक होल में गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए गुलबदीन लेकिन कोहली ने कीपर के पास डायरेक्ट थ्रो किया और संजू ने कोई देरी नहीं की स्टंप्स उखाड़ने में
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और क्या रन आउट होंगे, नहीं सुपर ओवर होगा, रिंकू डीप से उतना अच्छा थ्रो नहीं कर पाए जिसकी दरकार थी, संजू को गेंद कलेक्ट करने के लिए आथे पिच तक आना पड़ा, और संजू ने गेंद को डायरेक्ट थ्रो किया लेकिन निकल गई स्टंप्स के ऊपर से
तीस गज़ के दायरे में मिडविकेट और एक्स्ट्रा कवर
फुलर गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और उसे एक्रॉस जाकर डीप मिडविकेट पर खेला, दो रन दौड़ लिए और मामला अभी भी नाज़ुक है, तीनों नतीजे संभव हैं यहां से
मुकेश अब रोहित से बात कर रहे हैं
सांसें थम गई हैं चिन्नास्वामी की, सन्नाटा पसर गया है, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ पर जड़ दिया ज़ोरदार छक्के के लिए
लो फुल टॉस गेंद और उसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला, फील्डर ने छलांग लगाई दोनों टांगों से लेकिन गेंद निकल गई, डीप में रिंकू ने दायीं तरफ़ दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद और उसे जाने दिया कीपर के पास, वापस डालनी होगी गेंद
रोहित मुकेश से बात करते हुए
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्लॉग का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं बैठा पाए
फुल टॉस गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेल दिया गुलबदीन ने, अफ़ग़ानिस्तान की ओर से गुल खिलाने की ज़िम्मेदारी इन्हीं के ऊपर है लेकिन क्या मुकेश बत्ती गुल कर पाएंगे
रोहित अंपायर से बहस कर रहे हैं कि बल्लेबाज़ ने काफ़ी ज़्यादा शफ़ल किया था लेकिन अंपायर का निर्णय सही लगा रीप्ले से, गेंद काफ़ी दूर थी
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद और जाने दिया कीपर के पास, वाइड के साथ ओवर की शुरुआत
क्या लगता है? कौन जीतेगा? या होगा सुपर ओवर, फिलहाल मुकेश राउंड द विकेट आ रहे हैं
चौथे स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड खेला वाइड लॉन्ग ऑफ पर हल्का एक्रॉस जाकर
फुलर गेंद पांचवें स्टंप पर और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से छप्पर पर पहुंचा दिया, मामला काफ़ी क़रीबी है, किसी भी पक्ष में झुक सकता है अभी भी
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर ऑफ कटर गेंद, डीप कवर पर हवा में खेला लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, सुंदर ने दायीं तरफ दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया
सातवें स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद पर करारा प्रहार वाइड लॉन्ग ऑफ की तरफ़ और जायसवाल के पास कोई मौक़ा नहीं, लान्ग ऑफ से दौड़कर आए थे
यह गेंद भी हवा में है और कोहली ने लपक लिया है कैच लंबी दौड़ लगाकर. ऑफ स्टंकप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद थी, कोहली लॉन्ग ऑफ से अपनी दायीं ओर भागते हुए गए और अंत में अपनी कमर की ऊंचाई पर दोनों ही हाथों से गेंद को लपक लिया
आवेश पर दबाव साफ़ दिख रहा है, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद कर बैठे इस बार, ज़दरान ने जाने दिया
ऑफ स्टंप के बाहर एंगल के साथ फुलर गेंद डाली, अगला पैर बाहर निकालकर कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन गेंद शॉर्ट थर्ड के ऊपर से निकल गई
आवेश ख़ान ओवर द विकेट
पांचवें स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड तगड़ा प्रहार किया और बटोर लिया चौका, लॉन्ग ऑफ के फील्डर ने दायीं ओर गोता भी लगाया लेकिन कोई मौक़ा नहीं
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे झकुकर ड्राइव कर दिया डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में और बटोर लिया चौका
लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला
फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला
ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया क्योंकि बल्लेबाज़ भी काफी मूव कर गए थे
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | |
टॉस | भारत, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | भारत जीते 3-मैच की सीरीज़ 3-0 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 2435 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.00 start, First Session 19.00-20.30, Interval 20.30-20.45, Second Session 20.45-22.15 |
मैच के दिन | 17 जनवरी 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
T20I डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • अफ़ग़ानिस्तान 212/6
मैच टाई (भारत दूसरे सुपर ओवर को जीता)