मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
तीसरा टी20आई (N), बेंगलुरु, January 17, 2024, अफ़ग़ानिस्तान का भारत दौरा
पिछलाअगला

मैच टाई (भारत दूसरे सुपर ओवर को जीता)

रिपोर्ट

रेटिंग्स: दूसरे सुपर ओवर की जीत में रोहित, रिंकू और सुंदर को पूरे अंक

टाई हुए मैच में भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने निराश किया

Rohit Sharma notched up his fifth T20I hundred in Bengaluru, India vs Afghanistan, 3rd T20I, Bengaluru, January 17, 2024

रोहित ने कई टी20आई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए  •  BCCI

बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हराकर सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। यह बहुत ही रोमांचक मैच रहा और मुक़ाबला टाई होने के बाद दो-दो बार सुपर ओवर में पहुंचा, जिसमें भारत ने बाज़ी मारी।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के विश्व रिकॉर्ड पांचवें टी20आई शतक और रिंकू सिंह के आतिशी अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में चार विकेट खोकर 212 रन बनाए।
भारत ने 4.3 ओवर में ही 22 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (121*) और रिंकू सिंह (69*) ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की और अंत तक डटे रह गए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की, जो कि पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड साझेदारी है। यह टी20आई में किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। अंतिम पांच ओवरों में 103, अंतिम दो ओवरों में 58 और अंतिम ओवर में 36 रन बने, जो कि फिर से विश्व रिकॉर्ड है।
रोहित ने भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इसके साथ ही वह पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए जिसके नाम हर प्रारूप में कम से कम पांच शतक हैं। जवाब में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने पूरी कोशिश की और उन्होंने मुक़ाबले को बराबरी किया। पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ, फिर दूसरे ओवर में रवि बिश्नोई की कसी हुई गेंदबाज़ी से भारत ने यह मैच जीता।
क्या सही, क्या ग़लत?
इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही थी और एक के बाद एक करके चार विकेट गिर गए थे। यह भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के एक कमज़ोरी को दिखाता है। वहीं इतने रन का कुशन होने के बावज़ूद वॉशिंगटन सुंदर को छोड़कर लगभग सभी भारतीय गेंदबाज़ों ने खुलकर रन दिए। हालांकि बाद में टीम को दाद भी देनी होगी कि दो बार सुपर ओवर में मुक़ाबला जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नब्ज़ बनाए रखा और मैच को जीतकर ले गए।
आइए देखते हैं कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ी को 10 में से कितने अंक मिलते हैं?
यशस्वी जायसवाल, 4: पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले जायसवाल के लिए यह एक ख़राब दिन था। उनके बल्ले पर आज गेंद नहीं आ रही थी और जब उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की तो वह मिड ऑन पर कैच आउट हो गए। बाद में जब वह सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए, तब भी उनका बल्ला नहीं चला।
रोहित शर्मा, 10: जब एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे, तब रोहित ने पहले पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि यह भी सच्चाई है कि जायसवाल की तरह रोहित के भी बल्ले पर शुरूआत में गेंद नहीं आ रही थी। उन्होंने पहले 34 ओवरों में सिर्फ़ 28 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए मैदान के चारों तरफ़ शॉट खेले और विश्व रिकॉर्ड शतक बनाया। उनके पसंदीदा पुल शॉट के अलावा दो बार लगाया गया रिवर्स हिट इस पारी के कुछ दर्शनीय शॉट्स थे। दोनों सुपर ओवर में भी वह भारत की ओऱ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।
विराट कोहली, 5: कोहली को जितने भी अंक मिले हैं, वह उनके फ़ील्डिंग के लिए हैं, नहीं तो वह पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे। हालांकि बाद में आउटफ़ील्ड में उन्होंने एक निश्चित छक्का बचाया और फिर वाइड लांग ऑफ़ पर लगभग 38 मीटर दौड़ते हुए एक शानदार कैच लपका।
शिवम दुबे, 4: पिछले दो मैचों में भारत के लिए मैच जिताऊ नाबाद अर्धशतक लगाने वाले दुबे के लिए यह एक निराशाजनक दिन था। बल्लेबाज़ी में उनके बल्ले से सिर्फ़ एक रन निकले और गेंदबाज़ी में उन्होंने दो ओवरों में 25 रन दे डाले। इसके बाद उनकी गेंदबाज़ी नहीं आई।
संजू सैमसन, 4.5: संजू सैमसन को आज मौक़ा मिला था, लेकिन बल्लेबाज़ी में वह इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए। वह भी कोहली की तरह गोल्डन डक पर आउट हुए। हालांकि एक चतुराई भरी स्टंपिंग और एक बेहतरीन रन आउट करके उन्होने विराट की तरह कुछ अंक जुटाए।
रिंकू सिंह, 10: रिंकू तो उस जौहरी की तरह हैं, जो आजकल जिस चीज़ को हाथ लगाते हैं, वह सोना हो जाता है। आज जब वह बल्लेबाज़ी के लिए आए तो भारतीय टीम चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने ना सिर्फ़ अपने कप्तान का साथ निभाया, बल्कि उन्हें पिच पर टिकने में मदद की। जब रोहित संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे तो उन्होंने एक छोर से खुलकर हाथ चलाए। अतिम तीन गेदों पर तीन छक्के लगाकर उन्होंने भारत को 200 के पार पहुंचाया।
वॉशिंगटन सुंदर, 10: पहली पारी में सुंदर की बल्लेबाज़ी तो नहीं आई, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने चतुराई भरी गेंदबाज़ी की। सबसे पहले उन्होंने अर्धशतक बनाकर खेल रहे विपक्षी कप्तान इब्राहिम ज़ादरान को अपनी सूझ-बूझ से स्टंपिंग कराया और फिर दो और विकेट लिए। उनकी वजह से भारत ने मैच में वापसी की।
रवि बिश्नोई, 8: बिश्नोई के लिए यह एक साधारण दिन रहा और यह उन दुर्लभ दिनों से भी एक रहा, जब उन्हें कोई विकेट नहीं लिया। उन्होंने लगभग 10 की इकॉनमी से रन भी दिए। हालांकि दूसरे सुपर ओवर में उन्होंने 11 रन के छोटे से स्कोर का बचाव किया और दो विकेट भी लिए। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त रन दिए जाते हैं।
कुलदीप यादव, 7: कुलदीप ने भारत को पहला विकेट दिलाया था। उस समय रहमानउल्लाह गुरबाज़ अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने लगातार कमज़ोर गेंदबाज़ी की और ख़ूब रन लुटाए, जिसके कारण रोहित ने उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया।
मुकेश कुमार, 7: मुकेश ने पहले ओवर में चार रन देकर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन जब उन्हें अंतिम ओवर में 18 रन बचाने थे, तो कुछ बेहतरीन यॉर्कर गेंदों के बावज़ूद भी वह इसे बचा नहीं सके। सुपर ओवर में भी मुकेश ने 16 रन दे दिए।
आवेश ख़ान, 4: आवेश को इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह मौक़ा मिला था, लेकिन वह इसका बिल्कुल भी फ़ायदा नहीं उठा सके। उनकी लाइन-लेंथ पहले ओवर से ही दिशाहीन रही और उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे के दौरान 50 से अधिक रन दे दिए।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 50%
भारतअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%भारत पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 20 • अफ़ग़ानिस्तान 212/6

मैच टाई (भारत दूसरे सुपर ओवर को जीता)
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>