मैच (13)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी रच सकती है इतिहास

GT के पास घरेलू मैदान पर होगा टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का मौक़ा

नीरज पाण्डेय
24-May-2025 • 5 hrs ago
B Sai Sudharsan and Shubman Gill added 120 runs for the opening wicket off 73 balls, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, IPL 2025, Lucknow, April 12, 2025

Sai Sudharsan और Shubman Gill लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन  •  BCCI

IPL 2025 में 25 मई को सीज़न का अंतिम डबल हेडर खेला जाना है। इसमें पहला मैच टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) और सबसे नीचे मौज़ूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है। इस मैच में GT के पास टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौक़ा होगा। यदि GT ने जीत हासिल की तो उन्हें टॉप-2 से कोई नहीं हटा सकेगा। दूसरी ओर CSK के पास ख़ुद को अंतिम स्थान पर सीज़न समाप्त करने से बचाने का मौक़ा होगा। आइए एक नज़र डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर जिनका मैच पर असर देखने को मिल सकता है।

गिल और सुदर्शन की जोड़ी इतिहास रचने के क़रीब

शुभमन गिल और साई सुदर्शन IPL 2025 की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी के रूप में सामने आए हैं। दोनों ने मिलकर 13 पारियों में 885 रन बनाए हैं, जिसमें इनका औसत 73.8 और स्ट्राइक रेट 160 का रहा है। इस जोड़ी ने चार अर्धशतकीय और तीन शतकीय साझेदारियां की हैं। वे अब केवल 54 रन दूर हैं IPL इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनने से। इससे पहले विराट कोहली और फ़ाफ़ डू प्लेसी ने 2023 में, जबकि कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में 939 रनों की साझेदारी की थी।
IPL 2024 में जब गिल और सुदर्शन की जोड़ी का सामना CSK से हुआ था, तब दोनों ने मिलकर 210 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी, जिसमें दोनों ने शतक भी लगाए थे। वहीं इस सीज़न यानी 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ भी इन्होंने 205 रनों की बड़ी साझेदारी की है।

GT को होगी कृष्णा से वापसी की उम्मीद

GT को अपने प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा से प्लेऑफ़ से पहले वापसी की सख़्त ज़रूरत है। पिछले तीन मुक़ाबलों में प्रसिद्ध का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है, जहां उन्होंने 10.1 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं और सिर्फ़ दो विकेट हासिल किए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 36 का रहा। इससे पहले सीज़न की पहली 10 पारियों में उन्होंने 7.5 की इकॉनमी और 12.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 19 विकेट झटके थे।
भले ही हालिया फ़ॉर्म में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी कृष्णा इस सीज़न 20 ओवर से अधिक फेंकने वाले गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सबसे किफ़ायती पेसर हैं, जिनकी कुल इकॉनमी अब भी 7.9 है। GT को उम्मीद है कि वे जल्दी ही सीज़न के शुरुआती फ़ॉर्म में लौटेंगे, जिससे टीम को प्लेऑफ़ में जीत की ओर ले जाने में मदद मिलेगी।

CSK के लिए हो सकता है ये सबसे ख़राब सीज़न

CSK के लिए ये अब तक का सबसे ख़राब सीज़न साबित हो सकता है। टीम ने अब तक केवल तीन मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है और उनके पास केवल एक ही मैच बचा है, जो अहमदाबाद में खेला जाएगा। अगर CSK यह आख़िरी मैच जीत भी जाती है, तो भी उन्हें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने से बचने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
IPL इतिहास में CSK कभी भी आख़िरी स्थान पर नहीं रही है, लेकिन इस बार यह खतरा मंडरा रहा है। अगर वे यह मैच हारते हैं या मामूली अंतर से जीतते हैं, तो उन्हें तालिका में सबसे नीचे रहना पड़ सकता है। 2022 में भी उन्होंने केवल आठ अंक हासिल किए थे। CSK चाहेगी कि वे इस निराशाजनक अभियान का अंत एक जीत के साथ करें और अपने फैंस को थोड़ी राहत दें।

नूर ने बिखेरी है लगातार अपनी चमक

नूर अहमद ने इस सीज़न CSK के लिए न केवल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ की भूमिका निभाई है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के बेहतरीन स्पिनर्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। हालांकि उनका प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कभी एक मैच में उन्होंने कई विकेट चटका दिए, तो कभी खाली हाथ लौटे। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर्स इस सीज़न विकेट लेने में निरंतरता नहीं दिखा सके, जिसकी भरपाई नूर ने की है।
नूर ने 13 पारियों में 8.4 की इकॉनमी और 13.1 के स्ट्राइक रेट के साथ 21 विकेट झटके हैं। इस आंकड़े के साथ वह इस सीज़न के संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में शामिल हैं। प्रसिद्ध कृष्णा (21 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (19), और जॉश हेज़लवुड (18) इस सूची में हैं। दूसरी ओर अश्विन ने नौ पारियों में 9.1 की इकॉनमी और 26.6 की स्ट्राइक रेट से केवल सात विकेट लिए हैं। जडेजा ने 13 पारियों में 8.8 की इकॉनमी और 26.1 की स्ट्राइक रेट से आठ विकेट लिए हैं।