ख़बरें

शीर्ष दो में पहुंचने की GT की उम्मीदों पर पानी फेरने उतरेगी CSK

अगर GT यह मैच जीत जाती है तो वह शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर लेगी

IPL 2025 में रविवार को डबल-हेडर का पहला मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगारॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार के बाद GT के पास एक बार फिर शीर्ष दो में पहुंचने का मौक़ा आ गया है, अगर GT अपने अंतिम लीग मुक़ाबले में CSK को हरा देती है तो उसके खाते में 20 अंक हो जाएंगे और शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर लेगी। बहरहाल हम इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर नज़र डालते हैं।

टीम न्यूज़ और संभावित XII

GT को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, जॉस बटलर भी प्लेऑफ़ में उनके लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। बटलर की जगह पर GT ने कुसल मेंडिस को अपने साथ ज़रूर जोड़ा है लेकिन GT जीत एक अच्छी लय हासिल कर प्लेऑफ़ में प्रवेश करना चाहेगी।
गुजरात टाइटंस संभावित XII : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर, शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, अरशद ख़ान, कगिसो रबाडा/जेराल्ड कोएत्ज़ी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
CSK के लिए इस सीज़न अब कुछ बचा नहीं है, अगर उन्हें इतिहास में पहली बार अंतिम स्थान पर समाप्त नहीं करना है तो उन्हें GT को एक बड़े अंतर से हराना होगा। हालांकि वह जीत के साथ इस सीज़न का सुखद अंत ज़रूर करना चाहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII : डेवन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी (कप्तान), आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, अंशुल काम्बोज, ख़लील अहमद

पिच और परिस्थितियां

इस सीज़न अहमदाबाद में अब तक कुल छह मुक़ाबले खेले गए हैं और पांच बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है। इस सीज़न पहली पारी का औसत स्कोर 220 पर छह रहा है और यहां न्यूनतम 196 के स्कोर का बचाव किया गया है जबकि सर्वाधिक 204 का स्कोर सफलतापूर्वक चेज़ किया गया है।