जो टीमें शीर्ष दो में समाप्त करेंगी वो 29 मई को क्वालिफ़ायर-1 में भिड़ेंगी और इस मैच का विजेता सीधा फ़ाइनल में पहुंचेगा। क्वालिफ़ायर-1 में हारने वाली टीम को फ़ाइनल में पहुंचने का दूसरा मौक़ा मिलेगा और वह क्वालिफ़ायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगा। एलिमिनेटर मैच नंबर तीन और चार स्थान वाली टीमों के बीच नॉकआउट मैच होगा।
गुजरात टाइटंस (अंक : 18, नेट रन रेट : 0.602) बचे मैच : बनाम CSK (अहमदाबाद)
GT तालिका में सबसे अधिक अंक के साथ पहले नंबर पर है और उनका नेट रन रेट लीग में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन LSG के ख़िलाफ़ हार के बाद उनकी शीर्ष-2 की संभावनाओं को झटका लगा है।
अगर वे अपना आख़िरी मैच जीत जाते हैं और 20 अंक पर समाप्त करते हैं तो वे शीर्ष दो से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि RCB और PBKS अपने बचे सभी मैच जीतकर 21-21 अंकों पर पहुंच सकते हैं।
लेकिन यह भी मौक़ा है कि अगर GT अपना आख़िरी मैच हार जाती है और 18 अंक पर रहती है तो तब भी वे शीर्ष दो में समाप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए RCB को अपने दो बचे मैच हारने होंगे और PBKS को MI को हराना होगा। या फिर RCB और PBKS अपने दोनों बचे मैच हार जाएं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अंक : 17, नेट रन रेट : 0.482) बचे मैच : vs SRH (लखनऊ), vs LSG (लखनऊ)
पंजाब किंग्स (अंक : 17, नेट रन रेट : 0.389) बचे मैच : vs DC (जयपुर), vs MI (जयपुर)
RCB और PBKS दोनों के 17 अंक हैं और नेट रन रेट का छोटा सा अंतर ही उनको अंक तालिका में आगे-पीछे करता है। दोनों के ही दो मैच बचे हैं।
यदि GT 20 अंकों पर अपने अभियान को समाप्त करती है, तो RCB या PBKS में से दोनों 21-21 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंच सकते हैं। RCB के अगले दो मैच आसान हैं, जहां उनको SRH और LSG का सामना करना है, तो वहीं PBKS को DC और MI से खेलना है।
अगर GT अपने दोनों बचे मैच हारती है तो RCB और PBKS नंबर एक और नंबर दो पर समाप्त कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए दोनों टीमों को अपने बचे दो में से कम से कम एक मैच जीतने होंगे।
यदि RCB अपने दोनों बचे मैच हारती है तो वे शीर्ष दो में नहीं पहुंच पाएंगे क्योंकि GT पहले ही उनसे अंकों में आगे होगी। इसके अलावा PBKS या MI दोनों में से कोई एक भी उन्हें पछाड़ेगा, क्योंकि इन दोनों टीमों को आपस में एक मैच खेलना है।
यदि PBKS अपने बचे दोनों मैच हारती है तो वे अंकों के मामले में MI से पिछड़ जाएंगे, वहीं GT पहले ही उनसे आगे होगी।
मुंबई इंडियंस (अंक : 16, नेट रन रेट : 1.292) बचे मैच : vs PBKS (जयपुर)
MI के शीर्ष दो में पहुंचने का मौक़ा उनके खुद के हाथ में नहीं है। 26 मई को उनको अपना आखिरी मैच PBKS से खेलना है।
MI के पास शीर्ष दो में पहुंचने का बस एक ही मौक़ा है यदि तीन में से सिर्फ़ एक टीम ही 18 अंक से अधिक तक पहुंचे और वे भी PBKS को हराकर 18 अंक तक पहुंचें।