मैच (18)
IND W vs AUS W (1)
CPL (1)
एशिया कप (2)
WCPL (1)
IRE vs ENG (1)
IND-A vs AUS-A (1)
Australia 1-Day (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ZIM vs NAM (1)
ख़बरें

प्रसिद्ध को पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप तालिका में शीर्ष पर पहुंचे नूर

साई सुदर्शन और गिल ऑरेंज कैप तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं

गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दोनों को रविवार को डबल-हेडर में क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे IPL 2025 की ऑरेंज और पर्पल कैप तालिका में कुछ बदलाव हुए। यहां इन तालिकाओं की वर्तमान स्थिति पर एक नज़र डालते हैं।
नूर अहमद ने CSK के अंतिम लीग मैच में 21 रन देकर 3 विकेट लेते हुए अपने सीज़न का समापन 14 मैचों में 24 विकेट के साथ किया और पर्पल कैप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। GT के प्रसिद्ध कृष्णा ने 22 रन देकर दो विकेट लिए और अब उनके भी 14 पारियों में 23 विकेट हैं। हालांकि GT के प्लेऑफ़ में पहुंचने के कारण प्रसिद्ध के पास आगे और भी मैच हैं, जबकि CSK का सफ़र समाप्त हो चुका है।
प्रसिद्ध के साथी गेंदबाज़ आर साई किशोर ने दो ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लेकर 14 मैचों में अपने विकेटों की संख्या 17 कर ली और वे अब नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। वहीं KKR के वरुण चक्रवर्ती के भी 13 पारियों में 17 विकेट हैं, लेकिन रविवार को दिल्ली में SRH के ख़िलाफ़ वे विकेट नहीं ले सके और उनके तीन ओवर में 54 रन बने। इसी वजह से वे एक स्थान खिसककर नंबर 6 पर पहुंच गए हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेटों के साथ नंबर 3 पर हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जॉश हेज़लवुड 18 विकेटों के साथ नंबर 4 पर हैं।
अहमदाबाद में 83 रन की हार के बावजूद GT के सलामी बल्लेबाज़ बी साई सुदर्शन और शुभमन गिल ऑरेंज कैप तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। CSK के विशाल 230/5 के स्कोर का पीछा करते हुए GT की पूरी टीम 147 पर सिमट गई। साई सुदर्शन ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए और अब उनके 14 मैचों में कुल 679 रन हो गए हैं। गिल ने नौ गेंदों में 13 रन बनाए और उनके खाते में अभी भी 649 रन हैं।
MI के सूर्यकुमार यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मिचेल मार्श और राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल शीर्ष पांच में शामिल हैं। RCB के विराट कोहली 548 रन के साथ वर्तमान में नंबर 6 पर हैं और उनके पास तालिका में ऊपर जाने का अच्छा मौक़ा है।
यहां देखें ESPNcricinfo की MVP तालिका
और यहां IPL 2025 के कुछ अन्य चार्ट्स हैं, जो T20 क्रिकेट के अलग-अलग पहलुओं में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं: