IPL 2025 के एकतरफ़ा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। डेवन कॉन्वे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ़ 23 गेंदों में 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले, मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में GT के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली।
GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा सबसे किफ़ायती और प्रभावशाली गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 22 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई ख़ास समर्थन नहीं मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही और पावरप्ले में ही उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए थे। GT पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके। पूरी टीम 18.3 ओवरों में 147 रनों पर सिमट गई। CSK के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके और GT को कभी भी लक्ष्य के क़रीब नहीं पहुंचने दिया।
इस हार के बाद GT के लिए शीर्ष दो में रह पाना अब काफ़ी मुश्किल हो गया है। उनके पास लीग चरण के अंत में 18 अंक हैं, लेकिन रनरेट के नुक़सान के चलते अब क्वालिफ़ायर-1 की जगह एलिमिनेटर खेलने की अधिक संभावना है। दूसरी ओर CSK ने जीत के साथ सीज़न का अंत तो किया, लेकिन यह उनकी कुल मिलाकर सिर्फ़ चौथी जीत रही। 14 में से 10 मुक़ाबले हारने के कारण टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रहेगी। आईपीएल इतिहास में पहली बार CSK को अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ेगा।