अभी भी नतीजा नहीं निकला है, एक और सुपर होगा?, द्रविड़ भी हंस पड़े हैं, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले किनारा लेकर कीपर के पास गई और रिंकू दौड़ पड़े स्ट्राइकर एंड पर लेकिन गुरबाज़ भी क्रीज़ के पास पहुंच गए
भारत vs अफ़ग़ानिस्तान, तीसरा टी20आई at बेंगलुरु, IND v AFG, Jan 17 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी से ज़्यादा थ्रिल है इस मैच में, अब रोहित और रिंकू आएंगे बल्लेबाज़ी करने
अफ़ग़ानिस्तान की ओर से फ़रीद गेंदबाज़ी करेंगे, द्रविड़ की अंपायरों के साथ चर्चा हुई है
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को रोहित ने प्वाइंट की तरफ़ कट किया लेकिन एक ही रन मिल पाएगा और अब रोहित चले गए हैं डगआउट में उनकी जगह पर रिंकू आएंंगे ताकि आख़िरी गेंद पर दौड़ने में समस्या ना हो
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और रोहित ने उसे कवर के ऊपर से खे दिया एक और बड़े शॉट के लिए मैच अब भारत के पक्ष में झुक गया है लेकिन अभी भी काम अधूरा है
पटकी हुई गेंद और रोहित ने उसे मिडविकेट के ऊपर से दर्शक दीर्घा में भेज दिया आधे दर्जन रनों के लिए
फुलर गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, जायसवाल लैप के लिए गए लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग पर
पैड्स पर लगी गेंद और रन के लिए भागे रोहित लेकिन बाल-बाल बचे जायसवाल, लो फुल टॉस गेंद को पुल करना चाहते थे रोहित लेकिन संपर्क नहीं बैठा पाए, अगर गुरबाज़ ने डायरेक्ट हिट लगा दी होती तो जायसवाल को जाना होता
भारत की तरफ़ से कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी बल्लेबाज़ी करने आएगी
ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और उसे ऑफ साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, तीन रन आ गए आख़िरी गेंद से, शॉर्ट रन भी चेक किया अंपायर ने लेकिन तीन रन मिलेंगे, कीपर ने आवेश की तरफ गेंद फेंकी थी लेकिन गेंद नबी के शरीर से लगकर लॉन्ग ऑन की दिशा में गई और जहां एक रन आना चाहिए था मुश्किल से वहां दो अतिरिक्त रन और मिल गए. अब भारत को जीतने के लिए 17 रन बनाने होंगे
हवा में खेला है इस बार लॉन्ग ऑन के ऊपर से और बटोर लिए आधे दर्जन रन, यॉर्कर लेंथ पर रखना चाहते थे मुकेश लेकिन लेग स्टंप की लाइन में लो फुल टॉस गेंद कर बैठे और उसे बल्लेबाज़ ने भेज दिया दर्शक दीर्घा में
फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे डीप कवर पर खेला लेकिन शरीर के काफ़ी दूर, सुंदर ने डीप में बायीं तरफ़ दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया और संजू के पास भेजा
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद, रूम बनाकर कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर और शॉर्ट थर्ड के बीच में से होती हुई चली गई सीमारेखा के बाहर
ऑफ स्टंप पर एक बार फिर यॉर्कर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला बल्ले के जड़ से लॉन्ग ऑन कीव दिशा में
ब्लॉक होल में गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए गुलबदीन लेकिन कोहली ने कीपर के पास डायरेक्ट थ्रो किया और संजू ने कोई देरी नहीं की स्टंप्स उखाड़ने में
ओवर 20 • अफ़ग़ानिस्तान 212/6
मैच टाई (भारत दूसरे सुपर ओवर को जीता)