विश्व कप : ऐकरमैन, मीकरेन और वैन डर मर्व की नीदरलैंड्स टीम में वापसी
साइब्रैंड एंगलब्रेख्त को पहली बार टीम में बुलावा, चोट के कारण फ़्रेड क्लासेन बाहर

बल्लेबाज़ कॉलिन ऐकरमैन, तेज़ गेंदबाज़ पॉल वैन मीकरेन और स्पिन ऑलराउंडर रुलॉफ़ वैन डर मर्व की विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम में वापसी हुई है। काउंटी क्रिकेट का हिस्सा होने के कारण ये तीनों इस साल जुलाई में हुए विश्व कप क्वालीफ़ायर में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
साउथ अफ़्रीकी मूल के 35 वर्षीय बल्लेबाज़ साइब्रैंड एंगलब्रेख्त को पहली बार टीम से बुलावा आया है। उन्होंने 2008 में साउथ अफ़्रीका के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला था। 2016 में वह आख़िरी बार साउथ अफ़्रीका के घरेलू क्रिकेट सर्किट में खेलते हुए दिखे थे।
चोट के कारण बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ फ़्रेड क्लासेन टीम में जगह नहीं बना पाए। इससे पहले नीदरलैंड्स आख़िरी बार 2011 विश्व कप का हिस्सा बना था। वे चार बार वनडे विश्व कप में भाग ले चुके हैं।
टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), कॉलिन ऐकरमैन, शारिज़ अहमद, वेस्ली बरेसी, बास डलीडे, आर्यन दत्त, साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, रायन क्लाइन, एन अनिल तेजा, मैक्स ओ'डाउड, साक़िब ज़ुल्फ़िक़ार, लोगन वैन बीक, रुलॉफ़ वैन डर मर्व, पॉल वैन मीकरेन, विक्रमजीत सिंह
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.