पुजारा और बिशप ने SRH की अति आक्रामक योजना पर सवाल उठाए
उनका मानना है कि SRH के पास प्लान B होना चाहिए, ख़ासकर तब जब वे जल्दी विकेट खो रहे हों

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) अपनी बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी से रिकॉर्ड तोड़ रहा है, और उनके कप्तान पैट कमिंस और कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम अपने दृष्टिकोण को बदलने की योजना नहीं बना रही है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा और इयन बिशप का मानना है कि टीम के पास प्लान बी होना चाहिए, पुजारा ने कहा कि SRH ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ हार में अपने बल्लेबाज़ी दृष्टिकोण के साथ "समझदारी" नहीं दिखाई।
पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के टाइमआउट शो में कहा, "सबसे पहले तो मैं हैरान था कि उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जब आप दोपहर का मैच खेल रहे होते हैं, तो आपको पता होता है कि पिच थोड़ी धीमी होगी, उस समय आप आमतौर पर गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं और यह गेंदबाज़ी करने का आदर्श समय होता है, बल्लेबाज़ी करने का आदर्श समय नहीं। मुझे लगा कि उन्हें पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी। लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी के बारे में बात करें तो मुझे लगता है कि वे बहुत अधिक आक्रामक हो गए और आज वे काफ़ी समझदार नहीं थे।"
SRH ने पावरप्ले में अपने शीर्ष चार बल्लेबाज़ खो दिए और मिचेल स्टार्क के ख़तरनाक स्पेल के बाद 37 रन पर चार विकेट खो दिए, लेकिन इसके बावजूद स्कोरिंग रेट में कोई कमी नहीं आई। अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए, हाइनरिक क्लासन के साथ मिलकर सिर्फ़ 40 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी की। SRH के निचले क्रम को DC के स्पिनरों ने कड़ी चुनौती दी, जिसके कारण वे सिर्फ़ 163 रन तक ही पहुंच पाए।
बिशप का मानना है कि अनिकेत के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए अनुभवी क्लासन को 'थोड़ी गहराई' तक बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी। उनका मानना है कि SRH अभी भी अपने दृष्टिकोण पर कायम रह सकता है, लेकिन विकेट तेज़ी से गिरने के बावजूद शुरुआत से ही कड़ी मेहनत करने के बजाय एक खिलाड़ी को जमने में अधिक समय लग सकता है।
उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे वे सीज़न में गुजरेंगे, ये ऐसे अनुभव हैं जिनसे मुझे उम्मीद है कि वे सीखेंगे, यहां तक कि पैट कमिंस भी जो कहते हैं कि 'पूरी ताकत से खेलते रहो'। मैं क्लासेन के आउट होने को देखता हूं, मुझे लगता है कि हाइनरिक को भी अपनी ताक़त पता होनी चाहिए और अगर वह रुककर थोड़ा और गहराई से बल्लेबाज़ी करे, तो वह बहुत तेज़ी से रन बनाएगा। अभी सीज़न की शुरुआत है, लेकिन उन्हें [SRH] यह समझना शुरू करना होगा कि अगर अनिकेत अच्छा खेलता है, तो हम उसके साथ कुछ समय बिता सकते हैं, जितना हम गहराई तक बल्लेबाज़ी करते हैं और बस थोड़ा और समय बिता सकते हैं।"
"यह पांच-छह ओवरों के लिए शांत रहने की बात नहीं है, बल्कि यह शायद तीन, चार, पांच गेंदबाज़ी, शायद एक ओवर तक का प्रबंधन करने की बात है, हम लंबी अवधि के लिए शांत रहने की बात नहीं कर रहे हैं।"
पुजारा ने आक्रामक दृष्टिकोण के उद्देश्य पर सवाल उठाया, ख़ासकर तब जब नतीजे SRH के पक्ष में नहीं जा रहे हों। 287 के विशाल स्कोर का बचाव करके अपने विशिष्ट अंदाज़ में सीज़न की शुरुआत करने के बाद SRH को अगले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
पुजारा ने कहा, "तो फिर आपकी सफलता क्या है? अगर आप 10 में से सिर्फ़ दो मैच जीत रहे हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है। आपको ज़्यादा से ज़्यादा मैच जीतने होंगे। आपको बार-बार निरंतरता दिखाने की ज़रूरत है। पिछले सीज़न में हमने देखा कि उन्होंने पूरे लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अगर नॉकआउट में आपके लिए एक भी मैच ग़लत हो जाए, तो आप कोई योजना नहीं बना पाएंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.