IPL के मई में दोबारा शुरू होने की तैयारी के बीच विदेशी खिलाड़ियों ने भारत छोड़ना शुरू किया
अगर मई में IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की अनुमति मिलती है, तो BCCI ने बचे हुए 16 मुक़ाबलों की मेज़बानी के लिए तीन शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है

अगर मई में टूर्नामेंट दोबारा शुरू होता है, तो बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को IPL 2025 के बचे हुए 16 मुक़ाबलों की मेज़बानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि अगर भारत सरकार से हरी झंडी मिलती है, तो इन तीन शहरों में टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है।<
शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए BCCI ने IPL को एक हफ़्ते के लिए स्थगित कर दिया था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि BCCI ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने के लिए कोई अंतिम तारीख़ तय की है या नहीं।
हालांकि BCCI ने इन तीन वेन्यू को तैयार रखने का फ़ैसला पहले ही ले लिया है, लेकिन अधिकारियों ने माना है कि मौजूदा हालात में IPL को जल्दी शुरू करना चुनौतीपूर्ण होगा। फ्रेंचाइज़ियों को शुक्रवार को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दे दी गई थी, और कई टीम अधिकारियों ने ESPNcricinfo से बातचीत में संकेत दिया कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैच इस साल के बाद के हिस्से में कराए जा सकते हैं।
अगर मई में IPL दोबारा शुरू होता है, तो BCCI के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाना होगा। जैसे ही स्थगन की घोषणा हुई, खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए पहली उपलब्ध फ्लाइट से रवाना होने लगे। उम्मीद है कि शनिवार तक ज़्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ देंगे।
फ़्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि अगर टूर्नामेंट मई के आख़िरी हिस्से में दोबारा शुरू होता है, तो ज़्यादातर विदेशी खिलाड़ी लौट सकते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अगर टूर्नामेंट की विंडो 25 मई से आगे जाती है तो फिर कोई गारंटी नहीं होगी। इसकी वजह कई खिलाड़ियों की द्विपक्षीय सीरीज़ की व्यस्तता और ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ़्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल है।
IPL 2025 के अब तक 57 मुक़ाबले पूरे हो चुके हैं और 58वां मैच आठ मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जो 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया। IPL ने अब तक यह तय नहीं किया है कि उस मैच को दोबारा खेला जाएगा या नहीं।
अभी भी लीग स्टेज़ के 12 मुक़ाबले बचे हैं, और उसके बाद चार प्लेऑफ़ मैच हैं। पहले हैदराबाद में क्वालिफ़ायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता को क्वालिफ़ायर 2 और फ़ाइनल की मेज़बानी करनी थी।
Nagraj Gollapudi is news editor at ESPNcricinfo
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.