आंकड़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी डेब्यू पर शतक लगाकर विल यंग और टॉम लेथम ने हासिल की कई ख़ास उपलब्धियां
पिछले छह साल में पहली बार वनडे क्रिकेट में दहाई का आंकड़ा छूने से चूके केन विलियमसन

22/2- पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले मैच में पहले 10 ओवर में ये स्कोर बनाया। 2002 के बाद से घरेलू वनडे मैचों में यह उनके द्वारा पहले 10 ओवरों में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। न्यूज़ीलैंड ने पहले 10 ओवरों में दो विकेट के नुक़सान पर 48 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 37 डॉट गेंदें खेलते हुए छह बाउंड्री लगाई थी। पाकिस्तान ने 47 डॉट खेले और केवल दो चौके लगाए।
2019- में आख़िरी बार केन विलियमसन वनडे में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विलियमसन केवल एक रन बना सके। इससे पहले आख़िरी बाद जनवरी 2019 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ ऐसा हुआ था।
5- बल्लेबाज़ न्यूज़ीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी में शतक लगा चुके हैं जिसमें विल यंग और टॉम लेथम का नाम भी शामिल हो चुका है।
1- लेथम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। उनसे ठीक पहले 107 रन बनाने वाले यंग ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
8- यंग और लेथम से पहले आठ बल्लेबाज़ों ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा है। अंतिम बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल रहे थे जिन्होंने 2017 के पहले मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 128 रनों की पारी खेली थी।
5- यंग और लेथम को मिलाकर एक ही पारी में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में दो बल्लेबाज़ पाच बार शतक लगा चुके हैं।
113- रन न्यूज़ीलैंड ने कराची में आख़िरी 10 ओवर में बनाए। ये चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आख़िरी 10 ओवरों में किसी टीम द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं। सबसे अधिक 143 रन भी न्यूज़ीलैंड ने ही 2004 में अमेरिका के ख़िलाफ़ बनाए थे।
320/5- पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कराची में न्यूज़ीलैंड का ये स्कोर चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2004 में अमेरिका के ख़िलाफ़ उन्होंने चार विकेट के नुक़सान पर 347 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में ये पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनने वाला सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया है।
7.13- की इकॉनमी से पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ़ ने रन ख़र्च किए हैं। इन तीनों द्वारा मिलाकर फेंके गए 30 ओवर में 214 रन बने और चार विकेट पाकिस्तान को मिले। न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज़ों ने 18.2 ओवर में केवल 92 रन ख़र्च करते हुए छह विकेट चटकाए।
4-0- न्यूज़ीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ये रिकॉर्ड अब तक रहा है। पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सभी चार मैचों में हार मिली है। चार या उससे अधिक मैच एक ही विपक्षी के ख़िलाफ़ खेल चुके होने के बाद लगातार विजयी रहने वाली न्यूज़ीलैंड तीसरी टीम है।
Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.