परिणाम
पहला मैच, ग्रुप ए (D/N), कराची, February 19, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
पिछला
अगलामिचेल सेंटनर, कप्तान, न्यूज़ींलैंड: "मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन यंग और लेथम ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की और कुछ बाउंड्री लगाई, उससे हम वास्तव में मज़बूत हो गए। हम 260-280 रनों के बारे में सोच रहे थे, लेकिन यह दिखाता है कि अगर आपके पास अच्छा प्लेटफ़ॉर्म हो और विकेट बचे हों, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। हमने अच्छा स्कोर बनाया और फिर पहले 10 ओवरों में हमारे गेंदबाज़ों ने भी कमाल कर दिया। हमने रन-रेट का दबाव बनाया और लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे। हम ग्लेन [फ़िलिप्स] से ऐसी ही कैच उम्मीद करते हैं और रिजवान को इस तरह से कैच करना शानदार था। आज रात शायद हवा के कारण ओस नहीं थी और हमारे स्पिनरों ने धीमी गेंदबाज़ी करके गेंद को ग्रिप करने में सफल रहे। हमारी ग्राउंड फ़ील्डिंग शानदार थी और हम नए बल्लेबाज़ों को रोकने में सफल रहे।"
1
1
1
1
मोहम्मद रिज़वान, कप्तान, पाकिस्तान : "मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हमें उम्मीद नहीं थी कि वे 320 रन बना पाएंगे। जब हमने शुरुआती विकेट लिए तो हमें लगा कि वे 260 रन तक ही पहुंचेंगे। विल यंग-टॉम लेथम की साझेदारी महत्वपूर्ण थी। हमने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने बहुत समझदारी से खेला और इसीलिए वे उस स्कोर तक पहुंच पाए। पिच पर शुरुआत में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था, इसलिए विल यंग और लेथम की पारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। अंत के ओवरों में हमारी गेंदबाज़ी अच्छा नहीं रहा और इसीलिए उन्होंने वह स्कोर बनाया। [फ़ख़र की चोट पर] ये देखना होगा कि [स्कैन] से क्या नतीज़ा निकलता है। हमने दो बार मैच में लय खो दी, पहले डेथ ओवरों में और फिर बल्लेबाज़ी के दौरान पावरप्ले में। यह मैच हम भले ही हार गए, लेकिन अगला मैच हमारे लिए एक और सामान्य मैच है।"
'यह त्रिकोणीय श्रृंखला में खेले गए पिचों से थोड़ा अलग पिच था। विल यंग ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की और ग्लेन फ़िलिप्स ने जिस तरह से अंत में खेला, वह शानदार था। हम गियर बदलकर रन रेट बढ़ाने में सक्षम रहे। जब आपके पास छोटी स्क्वायर बाउंड्री होती है, तो आप अंत के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हमने जो स्कोर बनाया वह औसत से काफी ऊपर था। हमने त्रिकोणीय श्रृंखला में ऐसा पिच नहीं देखा था, लेकिन ओस की कमी और हवा के कारण दूसरी पारी में शायद यह थोड़ा और टर्न होने लगा।'
नसीम शाह और हारिस रउफ़ ने अंत के ओवरों में कुछ छक्के लगाकर मैच को थोड़ा लंबा खींचने की कोशिश की, लेकिन अंत में यह मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के नाम रहा। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ख़ासकर विल यंग टॉम लेथम और ग्लेन फ़िलिप्स ने एक तरफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, वहीं विलियम ओरूर्क, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर दिखाया कि क्यों न्यूज़ीलैंड इस ख़िताब के प्रबल दावेदार है। वहीं न्यूज़ीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। उनका अगला मैच रविवार को चिर प्रतिद्वंदी भारत से हैं, जहां उन पर बहुत दबाव होगा।
6
1lb
•
1
1
6
•
•
2
6
1
6
W
•
W
1
एक तरफ़ पाकिस्तान के विकेट गिरते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ टीम में वापसी कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ख़ुशदिल शाह ने अर्धशतक लगाया है। वह लगातार आक्रमण कर रहे हैं और अब तक 45 गेंदों की 65 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान को फ़िलहाल आख़िरी सात ओवरों में 96 रनों की ज़रूरत है और ख़ुशदिल एक और चौका लगाकर आउट हो गए हैं।
4
4
1w
1
4
1w
4
1
1
•
1
•
4
•
W
1
अर्धशतक बनाकर बाबर आज़म ने थोड़ा तेज़ी दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन वह तेज़ी बस दो ओवरों तक ही टिकी। अर्धशतक के बाद उन्होंने एक छक्का और चौका लगाया, लेकिन फिर एक स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में मिचेल सैंटनर का शिकार हुए।
6
1
2
4
2
1
1
1
1
4
•
W
2
बाबर आज़म ने अंततः 81 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी इस पारी में छह चौके आए, हालांकि आवश्यक रन रेट बहुत ज़्यादा है। दूसरी तरफ़ से आग़ा सलमान ने छह चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 42 रन बनाए। हालांकि वह अधिक आक्रामक होने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उनके जाने के बाद सैंटनर ने तैयब का भी विकेट निकाला है और पाकिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन में है।
1
1
1
W
•
1
•
•
W
1
1
फ़ख़र जमान लगातार रन बनाने के मौक़े ढूंढ रहे थे। एक-दो बार उन्होंने क़दमों का इस्तेमाल किया, लेकिन गेंद ठीक से टाइम नहीं हुई। माइकल ब्रेसवेल की ऑफ़ स्टंप पर स्किड होती गेंद को वह स्लॉग स्वीप करने गए थे, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इससे पहले ही ओवर में फ़िलिप्स की गेंद को स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में उनका ऑन साइड डीप में कैच उठा था, लेकिन डेवन कॉन्वे ने एक आसान मौक़ा गंवा दिया। हालंकि फ़ख़र इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए और अपना विकेट देकर चलते बने। उन्होंने 41 गेंदों में चार चौके की मदद से 24 रन बनाए। दूसरी तरफ़ बाबर आज़म 62 गेंदों में 38 रन बनाकर संघर्ष कर रहे हैं।
22 पाकिस्तान का 10 ओवरों में 22/2 का स्कोर घर पर 2002 के बाद वनडे में सबसे कम शुरुआती 10 ओवरों का स्कोर है।
जब प्वाइंट पर ग्लेन फ़िलिप्स खड़े हों तो उनके अगल-बगल भी शॉट नहीं खेलते। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान के साथ ऐसा ही हुआ। उन्होंने विलियम ओरूर्क की शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश की। गेंद गई हवा में और बैकवर्ड प्वाइंट पर ग्लेन फ़िलिप्स ने बायीं ओर हवा में गोता लगाकर एक शानदार कैच लपका। इस तरह से रिज़वान की संक्षिप्त पारी समाप्त हुई और फ़ख़र ज़मान अंततः आए हैं बल्लेबाज़ी करने। बाबर आज़म भले ही पिच पर टिके हैं, लेकिन उन्होंने 30 गेंदों में सिर्फ़ 13 रन बनाए हैं।
•
•
•
•
1
W
2
न्यूज़ीलैंड को पहली सफलता चौथे ओवर में ही मिल गई है और जब लंबे क़द के गेंदबाज़ विलियम ओरूर्क ने ओपनिंग करने आए सउद शकील को थर्डमैन पर कैच कराकर पवेलियन भेजा। शकील काफी बाहर की गेंद को छेड़ने के चक्कर में आउट हुए। चूंकि इस पारी में 20 ओवर नहीं हुआ है, इसलिए फ़ख़र जमान अभी भी खेल से बाहर हैं और उनकी जगह पर कप्तान मोहम्मद रिज़वान ख़ुद आए हैं। शकील 16 गेंदों में सिर्फ़ चार रन बना पाए। लगातार डॉट गेंद खेलकर वह अपने ऊपर दबाव बना रहे थे।
1w
•
•
•
•
•
1
•
2
•
•
•
•
1
•
2
W
चूंकि फ़ख़र ज़मान चोट के कारण अधिकतर समय फ़ील्डिंग नहीं कर पाए थे, इसलिए वह कम से कम पारी की शुरुआत से 20 मिनट तक बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आएंगे। बाबर आज़म के साथ सउद शकील ओपनिंग के लिए आए हैं। देखना होगा कि यह ओपनिंग जोड़ी क्या कमाल कर पाएगी?
हारिस रउफ़ का ख़राब शो जारी है। उन्होंने इस मैच में 83 रन गंवाए, जो कि उनका संयुक्त रूप से दूसरा ख़राब प्रदर्शन है।
85 v NZ, बेंगलुरू 2023
83 v NZ, कराची आज
83 v AUS, बेंगलुरू 2023
2024 से 41-50 से ओवरों में सबसे ख़राब इकॉनमी
11.20 - फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी
10.66 - शाहीन अफ़रीदी
8.90 - अज़मतउल्लाह ओमरज़ई
चलिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के पहले ही मैच में 300 का बड़ा स्कोर बन गया है। यंग और लेथम ने शानदार शतक बनाया, जबकि ग्लेन फ़िलिप्स ने अंतिम समय में आतिशी अर्धशतक लगाकर न्यूज़ीलैंड को 300 के पार पहुंचा दिया। अब देखना होगा कि पाकिस्तान इसका जवाब कैसे देती है। फ़िलहाल ख़बर ये है कि फ़ख़र ज़मान फ़िट हैं और वह बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे।
टॉम लेथम जब क्रीज़ पर आए थे, तो न्यूज़ीलैंड तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन उन्होंने ना सिर्फ़ विल यंग का बेहतरीन साथ दिया बल्कि जब यंग शतक बनाकर आउट हुए तो फिर कमान अपने हाथों में ले ली। फ़िलहाल वह 95 गेंदों में अपना शतक पूरा कर चुके हैं, जिसमें नौ चौके और दो गगनचुंबी छक्के शामिल हैं। उनके साथ ग्लेन फ़िलिप्स भी 31 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने शाहीन शाह अफ़रीदी के पिछले ओवर में ही दो छक्के और एक चौका मारा है।
4
•
1
6
6
1
यंग की बेहतरीन पारी समाप्त हो गई है। उन्हें नसीम शाह ने टांगों पर एक लेंथ गेंद करके पवेलियन भेजा। डीप स्क्वेयर लेग पर सब फ़ील्डर फ़हीम अशरफ़ ने आगे डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका। हालांकि वह न्यूज़ीलैंड को एक बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिए हैं। चूंकि मैच अब धीरे-धीरे आख़िरी 10 ओवरों में जा रही है, इसलिए यंग गियर बदलने की सोच रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी डेब्यू पर शतक
विल यंग 100*(108) बनाम पाकिस्तान, आज
तमीम इक़बाल 128(142) बनाम इंग्लैंड, ओवल 2017
शिखर धवन 114(94) बनाम साउथ अफ़्रीका, कार्डिफ़ 2013
उपुल तरंगा 105(129) बनाम बांग्लादेश, मोहाली 2006
मोहम्मद कैफ़ 111*(112) बनाम ज़िम्बाब्वे, कोलंबो(RPS) 2002
सईद अनवर 105*(134) बनाम श्रीलंका, नैरोबी 2000
अविष्का गुनावर्दना 132(146) बनाम वेस्टइंडीज़, नैरोबी 2000
सचिन तेंदुलकर 141(128) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
ऐलेस्टर कैंपबेल 100(143) बनाम न्यूज़ीलैंड, ढाका 1998
लेथम ने पाकिस्तानी दौरे की शुरुआत दो डक (शून्य) से की थी, लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ में पहले उन्होंने अर्धशतक लगाया और अब वह इस मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी टीम न्यूज़ीलैंड को एक सटीक राह पर ले जा रहे हैं।
विल यंग ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा कर लिया है। 107 गेंदों की इस नाबाद शतकीय पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने सामने गिरते विकेटों का कभी भी दबाव नहीं लिया और मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाए। स्पिन के ख़िलाफ़ वह बहुत प्रभावी दिखे और उनकी पारी में स्वीप शॉट देखने को मिला।
4 यंग का चौथा वनडे शतक
शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद विल यंग और टॉम लेथम ने न्यूज़ीलैंड की पारी को संभाला है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेेदारी हो चुकी है। विल यंग तेज़ी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं लेथम काफ़ी सावधानी से खेल रहे हैं और 37 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ़ 25 रन बना पाए हैं। हालांकि न्यूज़ीलैंड को इस साझेदारी की ज़रूरत है।
विल यंग ने हालिया पाकिस्तानी दौरे पर 5, 14 और 19 का स्कोर किया था और उनके फ़ॉर्म पर सवाल था। लेकिन उनकी फ़ॉर्म वापसी हो गई है। 56 गेंदों में उन्होंने अपना 11वां वनडे अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल है। उनके सामने दो विकेट जल्दी-जल्दी ही गिर गए थे, लेकिन उन्होंने दूसरे छोर पर अपने आपको बचाए रखा और लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से रन बचाए। हालांकि जब यंग अपने अर्धशतक के क़रीब थे, उस समय ही डैरिल मिचेल हारिस रउफ़ की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के चक्कर में कैच दे बैठे और न्यूज़ीलैंड 75 रन के भीतर ही अपना तीन विकेट खो चुका है।
जब तक पिछला अपडेट जाता, पाकिस्तान को एक और सफलता मिल गई है। यह सफलता नसीम ने दिलाई है, जिनका छोर बदला गया था। विलियमसन एक नीची रहती, बाहर निकलती गुड लेंथ गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद को ब्लॉक करने के चक्कर में बाहरी किनारा दे बैठै। मैच में पाकिस्तान वापसी करती नज़र आ रही है।
स्पिनर अबरार अहमद ने पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाई है। पाकिस्तान की गेंदबाज़ी की शुरुआत शाहीन शाह अफ़रीदी और नसीम शाह ने की थी। हालांकि जब दोनों को नई गेंद से पर्याप्त सहायता नहीं मिली, तो छठे ओवर में अबरार को गेंद सौंप दी गई। जहां पहले ओवर में अबरार ने सिर्फ़ तीन रन दिए, वहीं अपने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर कॉन्वे उनकी गुगली को समझ नहीं पाए और उनका ऑफ़ स्टंप उड़ गया। फ़िलहाल केन विलियमसन आए हैं क्रीज़ पर।
पाकिस्तान के पिछले चैंपियंस ट्रॉफ़ी विजेता टीम के हीरो फ़ख़र ज़मान ने हाल ही में पाकिस्तानी टीम में वापसी की है और उन्हें मेज़बान टीम का ट्रंप कार्ड माना जा रहा था। हालांकि मैच के पहले ही ओवर में फ़ख़र और पाकिस्तान को एक झटका लगा है। विल यंग के एक कवर ड्राइव का पीछा करते हुए फ़ख़र बाउंड्री पर डाइव लगाते वक़्त चोटिल हो गए और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। थोड़ी देर में हमें पता चलेगा कि क्या यह चोट गंभीर है। फ़िलहाल कामरान ग़ुलाम सब फ़ील्डर के रूप में आए हैं। न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों विल यंग और डेवन कॉन्वे ने सावधानी से शुरूआत की है।
वेस्टइंडीज़ में खेला गया पिछला ICC टूर्नामेंट यानी कि T20 वर्ल्ड कप 2024 न्यूज़ीलैंड के लिए भूलने योग्य रहा लेकिन पाकिस्तान की परिस्थितियों से न्यूज़ीलैंड की टीम अवगत है और वनडे में उनका फ़ॉर्म इस टूर्नामेंट के लिए उनकी दावेदारी मज़बूत करता है। पढ़िए न्यूज़ीलैंड टीम प्रीव्यू।
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीता है और ओस को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। हारिस रउफ़ अब पूरी तरह फ़िट हैं और टीम में हैं।
न्यूज़ीलैंड एकादश : विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम †, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (c), नेथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्क
पाकिस्तान एकादश : फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान † (c), आग़ा सलमान, तय्यब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
पिच रिपोर्ट में वहाब रियाज ने बताया कि कराची की यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है, इसलिए गेंदबाज़ों ख़ासकर तेज़ गेंदबाज़ों को अनुशासित रहना होगा और बैक ऑफ़ लेंथ गेंदों का उचित प्रयोग करना होगा।
आइए देखते और पढ़ते हैंं इस मैच का प्रीव्यू।
पाकिस्तान पिछले बार की विजेता थी। हालांकि उनकी चैंपियंस ट्रॉफ़ी अभियान को शुरू होने से पहले ही तब बड़ा झटका लगा, जब उनके प्रतिभाशाली युवा सलामी बल्लेबाज़ सईम अयूब चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह पिछले साल के आख़िर में पाकिस्तान के तीन सीरीज़ जीतों के प्रमुख नायक थे। अब उनकी जगह बाबर आज़म सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखेंगे। आइए देखते हैं पाकिस्तान टीम का प्रीव्यू।
नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। ESPNcricinfo हिंदी के चैंपियंस ट्रॉफ़ी लाइव कवरेज़ में आपका स्वागत है। यह टूर्नामेंट लगभग आठ साल बाद हो रहा है और इसकी मेज़बानी गत चैंपियन पाकिस्तान कर रही है। पहला मुक़ाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच है। इससे पहले हम मैच की तरफ़ बढ़े, आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी का इतिहास।
और ESPNcricinfo हिंदी टीम से यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि सेमीफ़ाइनल में कौन सी चार टीमें पहुंच सकती हैं। आप भी कॉमेंट बॉक्स में अपनी पसंद बता सकते हैं।
Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
न्यूज़ीलैंडपाकिस्तान100%50%100%
ओवर 48 • पाकिस्तान 260/10
नसीम शाह b हेनरी 13 (15b 0x4 1x6 27m) SR: 86.66
न्यूज़ीलैंड की 60 रन से जीत W
मैच कवरेज
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>
ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
Group A
टीम | M | W | L | अंक | NRR |
---|---|---|---|---|---|
भारत | 3 | 3 | 0 | 6 | 0.715 |
न्यूज़ीलैंड | 3 | 2 | 1 | 4 | 0.267 |
बांग्लादेश | 3 | 0 | 2 | 1 | -0.443 |
पाकिस्तान | 3 | 0 | 2 | 1 | -1.087 |
Group B
टीम | M | W | L | अंक | NRR |
---|---|---|---|---|---|
सा. अफ़्रीका | 3 | 2 | 0 | 5 | 2.395 |
ऑस्ट्रेलिया | 3 | 1 | 0 | 4 | 0.475 |
अफ़ग़ानिस्तान | 3 | 1 | 1 | 3 | -0.990 |
इंग्लैंड | 3 | 0 | 3 | 0 | -1.159 |