चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का पहला मुक़ाबला मेज़बान
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार 19 फ़रवरी को कराची में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। भारत में आप यह मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो होटस्टार पर देख सकते हैं।
मेज़बान पाकिस्तान का सामना उस न्यूज़ीलैंड से है जो कि 2019 से लेकर अब तक पाकिस्तान में सर्वाधिक वनडे खेलने वाली मेहमान टीम है। हाल ही में हुई त्रिकोणीय सीरीज़ को भी न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम किया था। सीरीज़ का फ़ाइनल भी कराची में ही खेला गया था और इस मैच के ठीक पांच दिन बाद दोनों टीमें एक बार फिर एक दूसरे के सामने होंगी।
बाबर आज़म और न्यूज़ीलैंड की स्पिन जोड़ी पर रहेंगी नज़रें
बाबर आज़म ने पिछली 21 वनडे पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ा है। भले ही यह आंकड़ा अधिक बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब ना हो लेकिन बाबर के स्तर के खिलाड़ी के लिए यह चिंता का सबब ज़रूर है। वह नंबर तीन के बजाय पारी की शुरुआत करने वाले हैं ऐसे में उनसे पाकिस्तान को काफ़ी उम्मीदें होंगी।
हाल ही में हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड के स्पिनरों ने महज़ 4.41 की इकॉनमी से रन दिए जबकि साउथ अफ़्रीका के स्पिनरों ने 5.94 और पाकिस्तान के स्पिनरों ने 5.67 की इकॉनमी से रन दिए। यह
मिचेल सैंटनर और
माइकल ब्रेसवेल की ख़ूबी को दर्शाता है जिन्होंने सीरीज़ में
पांच-पांच विकेट हासिल किए।
टीम न्यूज़ : रउफ़ की वापसी पाकिस्तान के लिए ख़ुशख़बरी
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ के पहले मैच में
हारिस रउफ़ साइड स्ट्रेन के चलते मैदान के बाहर चले गए थे जिसके बाद वह पूरी सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाए। चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले उन्होंने नेट्स में ही अभ्यास किया लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के कप्तान
मोहम्मद रिज़वान चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले मैच में उनके खेलने को लेकर आश्वस्त नज़र आए। रउफ़ की वापसी पाकिस्तान के एकादश को एक तरह से पूर्णता देने में सहायक होगी।
रचिन रवींद्र भी त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान सिर चोटिल कर बैठे थे। हालांकि वह भी नेट्स में अभ्यास करते रहे हैं, अग़र रवींद्र फ़िट नहीं रहते हैं तो विल यंग, डेवन कॉन्वे के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। लॉकी फ़र्ग्युसन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद न्यूज़ीलैंड ने
काइल जेमिसन को अपने दल में शामिल किया है।
पाकिस्तान की टीम ने पिछले पांच वनडे में से तीन जीते हैं जबकि दो हारे हैं। हालांकि उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज़ से पहले साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे में इस प्रारूप में जीत हासिल की थी।
न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस प्रारूप में पिछले पांच में से सिर्फ़ एक मैच ही हारा है जो हार उन्हें त्रिकोणीय सीरीज़ से पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ मिली थी। त्रिकोणीय सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने सभी मैच जीते थे जबकि श्रीलंका ख़िलाफ़ उनके घर में उन्होंने इस साल की शुरुआत में 2-1 से वनडे सीरीज़ अपने नाम की।
पाकिस्तान XI (संभावित) : फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आग़ा, तैयब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
न्यूज़ीलैंड XI (संभावित) : रचिन रवींद्र/विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकब डफ़ी, विलियम ओरूर्क
हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज़ के दो मैचों की मेज़बानी कराची ने की थी और दोनों ही मैचों में पिच पर अलग ही नज़ारा देखने को मिला था।
12 फ़रवरी को साउथ अफ़्रीका ने इस पिच पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाया लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ़्रीका द्वारा बनाए गए 352 के स्कोर को पार कर लिया। जबकि
फ़ाइनल में यहां ओरूर्क ने चार विकेट चटकाए और इस पिच पर सैंटनर के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करना इतना मुश्किल प्रतीत हो रहा था कि उनके 10 ओवर में बल्लेबाज़ों ने महज़ 20 रन ही बनाए और दो विकेट भी उनके खाते में गए।
इस मैदान का हालिया इतिहास तो यही बताता है कि इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को मशक्कत करनी पड़ सकती है और स्पिनरों के लिए तुलनात्मक तौर पर स्थिति बेहतर रह सकती है लेकिन ICC टूर्नामेंट को देखते हुए यह बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल पिच रह सकती है।
बुधवार के दिन कराची में गर्मी पड़ने के आसार हैं और यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। बुधवार को कराची में बारिश होने के आसार नहीं हैं।