कमिंस की निगाहें अपने 50वें टेस्ट को 100 तक पहुंचाने में
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डेब्यू के पांच साल बाद अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फ़ाइनल के दौरान अपना 50वां टेस्ट खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को उम्मीद है कि वह इस आंकड़े को संन्यास लेने से पहले दोगुना ज़रूर कर पाएंगे। वह इस इंग्लैंड दौरे के सभी छह टेस्ट मैच (डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल और पांच ऐशेज़ टेस्ट) खेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं इस दौरे पर सभी छह टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं। इस दौरे पर हर दो टेस्ट मैचों के बाद ठीक-ठाक ब्रेक है, इसलिए मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकूंगा। कैमरन ग्रीन की गेंदबाज़ी भी हमारे लिए काफ़ी मददगार होगी।"
कमिंस ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2011 मे किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें पीठ की चोट लगी और वह पांच साल बाद ही दूसरा टेस्ट खेल पाए। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना जज्बा दिखाया है और तबसे खेले गए ऑस्ट्रेलिया के सभी टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल तीन टेस्ट मैच चोट के कारण मिस किया है। इसके अलावा एक टेस्ट मैच उनका कोरोना के कारण 2021-22 ऐशेज़ के दौरान छूटा था। इस साल जब वह भारत दौरे पर गए थे, तो मां की तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें दो टेस्ट मैचों के बाद ही ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा था।
उन्होंने कहा, "एक समय ऐसा भी था, जब मुझे लगा था कि मैं सिर्फ़ टी20 या वनडे क्रिकेट ही खेल सकता हूं। एक दिन में 10 ओवर करने के बाद जब मैं घर वापस लौटकर बिस्तर पर जाता था तो मुझे लगता था कि मेरी कार दुर्घटना हुई है। जब आपको लगातार पीठ में स्ट्रेस फ़्रैक्चर हुआ हो तो 50 टेस्ट एक बहुत बड़ी बात है। टेस्ट क्रिकेट कठिन है। आप अलग-अलग परिस्थितियों में पूरी दुनिया में खेलते हो। ऐसे समय में अगर कोई तेज़ गेंदबाज़ 50 टेस्ट खेलता है तो उस पर गर्व करना चाहिए। ख़ासकर तब, जब पांच-छह सास तक कोई टेस्ट ना खेले हो।"
मांजरेकर : कैमरन ग्रीन ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो 5 विकेट गिरने के बाद भी खेल बदल सकते हैं
संजय मांजरेकर के साथ देखिए ऑस्ट्रेलिया के वह कौन से खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए चुनौती बन सकते हैंऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सिर्फ़ ग्लेन मैक्ग्रा ने तेज़ गेंदबाज़ के रूप में 100 टेस्ट खेला है। अगर कमिंस को भी 100 टेस्ट खेलना है तो उन्हें कम से कम 35 साल तक फ़िट रहना होगा।
100 टेस्ट खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं 100 टेस्ट खेलना पसंद करूंगा, लेकिन अभी लंबा समय बाक़ी है। इसलिए इंतज़ार करना ज़्यादा सही है। मैं सीरीज़-दर-सीरीज़ अपने फ़िटनेस का आंकलन करूंगा। मेरी उम्र अभी सिर्फ़ 20 साल है। ब्रेट ली ने 35 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला है। (मिचेल) स्टार्क और जॉश (हेज़लवुड) मुझसे तीन या चार साल बड़े हैं और वे अभी भी फ़िट हैं।"
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.