News

पीसीबी प्रमुख ज़का अशरफ़ का कार्यकाल विश्व कप के अंत तक जारी रहेगा

मौजूदा प्रबंधन समिति का कार्यकाल 5 नवंबर को समाप्त होने वाला था

ज़का अशरफ़ के नेतृत्व में चलने वाली प्रबंधन समिति हालिया समय में काफ़ी आलोचनाओं का शिकार हुई है  Associated Press

पीसीबी के प्रमुख के रूप में ज़का अशरफ़ का कार्यकाल कम से कम मौजूदा विश्व कप के अंत तक जारी रहेगा। इस ख़बर की पुष्टि बोर्ड के संरक्षक और पाकिस्तान के वर्तमान अंतरिम प्रधान मंत्री अनवर उल हक़ काकर ने शुक्रवार को एक टीवी साक्षात्कार में की है।

Loading ...

अशरफ़ की अध्यक्षता में चलने वाली मौजूदा अंतरिम प्रबंधन समिति 5 नवंबर को समाप्त होने वाली थी। हाल के दिनों में कई हाई-प्रोफ़ाइल आलोचनात्मक क़दमों के बाद प्रशासन का भविष्य गहन जांच के अधीन है।

हाल ही में एक प्रेस विज्ञप्ति को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था, जहां कप्तान बाबर आज़म और चयनकर्ता इंज़माम उल हक़ (जिन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है) पर हार का दोष मढ़ा गया था। इसके बाद बाबर और एक वरिष्ठ पीसीबी अधिकारी के बीच लीक हुई व्हाट्सएप बातचीत को लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था।

ज़ुल्फ़िकार मलिक और मुस्तफ़ा रामदे सहित प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी अशरफ़ के नेतृत्व में लिए गए कई निर्णयों और बोर्ड चुनाव कराने में बोर्ड चुनाव में हुई देरी को लेकर काफ़ी आलोचना की थी। मलिक ने अक्तूबर में समिति के अन्य सदस्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें पीसीबी संचालन की आलोचना की गई थी।

काकर ने डॉन न्यूज़ टीवी को एक साक्षात्कार में बताया, "इस समय आप जानते हैं कि एक टूर्नामेंट चल रहा है। अभी हमें इस टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहिए। इस समय मुझे नहीं लगता कि हम कोई बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं। एक बार जब हम विश्व कप ख़त्म हो जाएगा तो फिर हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।"

Zaka AshrafBabar AzamPakistanICC Cricket World Cup