News

PCB ने हटाया हैदर अली का निलंबन, BPL खेलने के लिए दिया NOC

हैदर ने सितंबर में मैनचेस्टर में लगे रेप के आरोपों से मुक्त होने के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है

Haider Ali करेंगे मैदान पर वापसी  Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने बल्लेबाज़ हैदर अली पर लगा अस्थायी निलंबन हटा लिया है। हैदर ने सितंबर में मैनचेस्टर में लगे रेप के आरोपों से मुक्त होने के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है।

Loading ...

PCB ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि हैदर को मोहम्मद नवाज़, अबरार अहमद, शाहिबज़ादा फ़रहान, फ़हीम अशरफ़, हुसैन तलत, ख़्वाजा नफ़ी और एहशानुल्लाह के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए NOC भी दे दिया गया है।

पाकिस्तान के लिए 35 T20I और दो वनडे मैच खेल चुके हैदर पाकिस्तानी टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थे जब यूके में जन्मी पाकिस्तानी महिला ने उनके ख़िलाफ़ मैनचेस्टर पुलिस के पास रेप का केस दर्ज कराया था।

PCB ने उस समय चल रही जांच का परिणाम आने तक हैदर को निलंबित कर दिया था। मैनचेस्टर पुलिस ने 25 सितंबर को हैदर के ख़िलाफ़ लगे आरोपों को ख़ारिज कर दिया और कहा था कि उन्हें इस मामले को अदालत तक ले जाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं।

Haider Ali