फ़ीबी लिचफ़ील्ड : स्पिन हो या नहीं लेकिन मैं तब भी रिवर्स स्वीप खेलती हूं
लिचफ़ील्ड ने माना कि यह शॉट उनकी ताक़त है

फ़ीबी लिचफ़ील्ड सबकुछ कर सकती हैं। बल्लेबाज़ी के अलावा अविश्वसनीय प्रतीत होने वाले कैच उनकी आदत में शुमार हो सकते हैं। लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी भी उतनी ही स्टाइलिश है। ख़ास तौर पर रिवर्स स्वीप, जो कि गेंदबाज़ उनसे खेलने की अपेक्षा नहीं रखते जबकि यह उनकी ताक़त है।लिचफ़ील्ड ने वनडे श्रृंखला में कुल बारह बार रिवर्स स्वीप खेले जिसमें उन्होंने 22 रन भी बटोरे।
विमेंस हंड्रेड के अलावा उन्हें विमेंस BBL के दौरान इस शॉट को कई बार खेलते देखा गया। उनके स्ट्रोक खेलने की क्षमता ही थी जिसकी बदौलत उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स ने अपने दल में शामिल कर लिया। 2024 में होने वाले इस लीग के दूसरे सीज़न के लिए हुई नीलामी के दौरान गुजरात ने उन्हें एक करोड़ रुपए की राशि में ख़रीद लिया।
तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने के बाद लिचफ़ील्ड ने कहा, "चाहे स्पिन हो या ना हो, मैं यह शॉट ज़रूर खेलूंगी। हालांकि मुझे स्वीप शॉट पर काम करने की ज़रूरत है। रिवर्स स्वीप मेरी ताक़त है और इसका मैंने नेट्स में काफ़ी अभ्यास भी किया है। मैं अपनी रिस्ट स्पीड पर काम करती हूं और यह इस शॉट को खेलने के लिए बड़ा ज़रूरी है।"
अलीसा हीली जब आउट हुईं तब लिचफ़ील्ड 88 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रही थीं। श्रेयंका पाटिल ने जब भारत को दोहरे झटके दिए तब लिचफ़ील्ड का स्कोर 107 गेंदों पर 98 रन था। उन्होंने मिड ऑफ़ को बीट करते हुए ड्राइव किया और अपना शतक भी पूरा किया।
लिचफ़ील्ड इस समय महज़ 20 वर्ष की हैं। मेग लानिंग और बेलिंडा क्लार्क से अपनी तुलना को वह सम्मान के तौर पर लेती हैं। इस समय लिचफ़ील्ड का भविष्य काफ़ी सुनहरा प्रतीत हो रहा है।
एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.